रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *लगातार हो रही मांग पर परिवहन निगम ने जारी किया आदेश अब शुक्ल बाजार से होकर जाएंगी अकबरपुर डिपो की बसें*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*लगातार हो रही मांग पर परिवहन निगम ने जारी किया आदेश अब शुक्ल बाजार से होकर जाएंगी अकबरपुर डिपो की बसें*
बसखारी अंबेडकरनगर 30 मई । फेयर बस स्टॉपेज को छोड़कर बाईपास से निकलने वाली परिवहन निगम की बसों के चालकों एवं परिचालकों की मनमानी पर शिकंजा कसने के लिए की गई शिकायतों को विभाग ने संज्ञान में लेते हुए सभी बसों को शुकुल बाजार बाईपास को छोड़कर बाजार के अंदर से जाने का निर्देश निर्गत किया है।निर्देशों का क्रियान्वयन धरातल पर सुनिश्चित हो , इसके लिए विभाग के द्वारा अंबेडकर नगर डिपो के बीसी जय कृष्ण पांडे को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि शुकुल बाजार बाईपास बनने के बाद परिवहन विभाग के चालको एवं परिचालकों की मनमानी के चलते सारी बसें बाईपास से ही होकर निकल जाती थी जिस कारण यात्रियों को अपनी यात्रा पूरी करने के लिए बाईपास पर जाना पड़ता था या यात्रा पूरी करने के बाद बाईपास पर ही उतरना पड़ता था।इस कारण उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। चालको एवं परिचालकों की मनमानी के चलते यात्रियों को रात में बाईपास पर ही उतरना पडता था जिस कारण यात्रियों के साथ कई बार हादसे भी हो चुके थे। चालकों की मनमानी को लेकर अयोध्या समाचार ने भी कई बार खबर चलाई थी।साथ ही चालको एवं परिचालकों की मनमानी पर लगाम लग सके , इसके लिए टांडा विधायक संजू देवी एवं उनके प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता के साथ कई स्थानीय लोगों ने भी परिवहन निगम के उच्च अधिकारियों से शिकायत कर बसों का संचालन शुकुल बाजार से होकर करने की मांग की थी। आरटीआई कार्यकर्ता रणविजय सिंह विशेन भी इस दिशा में प्रयासरत होकर बसों का संचालन शुकुल बाजार से कराने के लिए प्रयासरत थे।शिकायती पत्रों से जहां निगम को व्यवसायिक नुकसान हो रहा था।वही चालकों और परिचालकों की मनमानी के चलते निगम की छवि धूमिल हो रही थी। व्यवसाई नुकसान एवं निगम की छवि को धूमिल करने से बचाने के लिए परिवहन निगम के उच्च अधिकारियों ने बीते 10 मई को बाकायदा एक आदेश जारी कर जनपद अंबेडकर नगर के अकबरपुर डिपो के बीसी जय कृष्ण पांडे को जिम्मेदारी देते हुए बसों का संचालन शुकुल बाजार बाईपास से ना होकर बाजार से करने का निर्देश जारी किया। जिस को अमलीजामा पहनाते हुए बीसी जय कृष्ण पांडे ने सभी बसों का संचालन बाईपास के बजाय बाजार से सुनिश्चित कर लोगों को राहत देने का प्रयास किया है‌।जिसके लिए लोग रणविजय सिंह बिसेन के साथ परिवहन निगम के अधिकारियों की भी सराहना कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here