देवांश तिवारी जिला संवाददाता बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *पति की पिटाई से बेहाल गर्भवती महिला की 36 घण्टे बाद दर्ज हुई एफआईआर*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

देवांश तिवारी जिला संवाददाता
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*पति की पिटाई से बेहाल गर्भवती महिला की 36 घण्टे बाद दर्ज हुई एफआईआर*
अम्बेडकरनगर।पति की पिटाई से बेहाल गर्भवती की एफआईआर दर्ज करने में पुलिस ने 36 घण्टे लगा दिए। इससे पहले न्याय के लिए महिला अकबरपुर थाने का चक्कर काटती रही लेकिन पुलिस नहीं पसीजी। महिला का आरोप है कि शहजादपुर चौकी पुलिस समझौता कराना चाह रही थी इसीलिए उन्हें परेशान किया गया। राज्य सरकार एक तरफ महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने की बात कर रही तो दूसरी तरफ थानों में पीड़ित महिलाओं की प्राथमिकता से सुनवाई हो पाना कठिन बना हुआ है। एक दिन पहले शनिवार अपराह्न अकबरपुर कोतवाली से बाहर निकल रही अंकिता गुप्ता ने शनिवार को रोते हुए बताया है कि वह गर्भवती है। वह मूल रूप से कानपुर की रहने वाली है। उसका विवाह में शहजादपुर में हुआ है।पति ने 4 दिन पहले बुरी तरह से पीटा। इससे पहले भी वह कई बार ऐसा कर चुका था। 25 मई को 1090 पर शिकायत करने के बाद से ही केस के लिए वह दौड़ रही है। लेकिन शहजादपुर चौकी पुलिस मामले में समझौता कराना चाह रही है।इसीलिए केस नहीं दर्ज हो पा रहा। महिला ने आरोप लगाया कि शहजादपुर चौकी प्रभारी उसके पति की तरफ से काम कर रहे हैं। उनका जोर कार्यवाई की बजाए समझौते पर है। महिला ने बताया कि कोतवाल ने केस दर्ज करने का निर्देश दे रखा है इसके बाद भी अड़ंगा लगाया जा रहा।बहरहाल यह मामला उछला तो शनिवार देर शाम महिला के पति के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में 36 घण्टे बाद केस दर्ज कर लिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here