रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *मौजूदा समय में बारिश के चलते सभी केंद्रों पर गेहूं खरीद ठप,किसानों की बढ़ी समस्याएं*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*मौजूदा समय में बारिश के चलते सभी केंद्रों पर गेहूं खरीद ठप,किसानों की बढ़ी समस्याएं*
अम्बेडकरनगर।विकासखंड कटेहरी क्षेत्र के क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद पूरी तरह से सुस्त चाल में चल रही है। पहले बारदाना व क्षमता से अधिक भंडारण और अब बारिश केंद्र प्रभारियों व किसानों के लिए समस्या का सबब बन गया है। विकासखंड कटेहरी के कटेहरी संघ व कटेहरी साधन सहकारी समिति को गेहूं क्रय केंद्र बनाया गया है।मौजूदा समय में बारिश के चलते सभी केंद्रों पर गेहूं खरीद ठप है। किसानों की ट्रैक्टर ट्राली अपनी उपज बेचने के लिए कतार में खड़े हैं। बारिश के चलते उनकी उपज का नुकसान हो रहा है। केन्द्र प्रभारियों ने केंद्र पर मौजूद किसानों की गेहूं खरीद में तेजी दिखाई तथा केन्द्र पर बाहर मौजूद गेहूं को बारिश से बचाने के लिए गोदाम में डंप करा लिया। गोदामों पर क्षमता से अधिक गेहूं का भंडारण होने के चलते केंद्र प्रभारियों को समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। अभी तक लक्ष्य के सापेक्ष आधे गेहूं की खरीद नहीं हो सकी है। किसानों को अपनी कर्ज को अदा करने तथा अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकारी मशीनरी का मुंह देखना पड़ रहा है, जिससे किसान हार मानकर बिचौलियों के हाथ कम दाम में गेहूं बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष कम क्रय केंद्र होने के चलते किसानों को दूर-दराज तक क्रय केंद्र पर गेहूं पहुंचाना पड़ रहा है। कटेहरी सघ को पहले 26 ग्राम की गांव की गेहंू खरीदारी की जिम्मेदारी दी गई थी जिसके बाद किसानों को समस्या न होने के लिए इस नियम को बदला दिया गया बतया गया कि आप अपनी नजदीकी क्रय केंद्रों पर गेँहू की बिक्री कर सकते हैं।कटेहरी संघ के गेँहू क्रय केंद्र प्रभारी दिवाकर वर्मा ने बताया कि अब तल 116 किसानों से 4386 किवंतल की खरीद हुई है।प्रभारी ने बताया कि बरिस के वजह से गेँहू की खरीद रुक जाती है।जिससे बाद में ट्रैक्टर ट्राली की कतार लग जाती है और किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।दिवाकर वर्मा ने बताया कि केंद्र पर गेँहू की खरीद इस समय तेज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here