रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *लगातार विवादों के साए में रहने वाली जिले की बेवाना पुलिस की कार्यशैली पर नही लग पा रहा अंकुश*

5
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*लगातार विवादों के साए में रहने वाली जिले की बेवाना पुलिस की कार्यशैली पर नही लग पा रहा अंकुश*
अंबेडकरनगर। लगातार विवादों के साए में रहने वाली जिले की बेवाना पुलिस की कार्यशैली पर अंकुश नहीं लग पा रहा है । आये दिन एक से एक विवादों को लेकर चर्चा में रहने वाली बेवाना पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति विभागीय उच्चाधिकारियों ने भी आंख बंद कर रखी है। दलालों के साए में चल रहे इस थाने पर पीड़ितों को न्याय मिल पाना आसान नहीं हो पा रहा है। बुधवार की रात बेवाना पुलिस ने हैबतपुर गांव में जो तांडव नृत्य किया वह मानवता को कलंकित करने वाला ही कहा जाएगा ।देर रात पहुंची पुलिस ने महिलाओं को राइफल की बटों से मार कर उठाया तथा उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उनके साथ अभद्रता की। परिवार के सभी सदस्यों को तो पुलिस ने बुधवार की शाम से ही हिरासत में ले रखा था, ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि आखिर रात में पुलिस किसकी तलाश में गई हुई थी।अब पूरे प्रकरण पर एक सरसरी नजर डालते हैं। गत 13 मई को बच्चों के मामूली विवाद के बाद बनवारी के परिजनों ने मनोज नाम के युवक को बुरी तरह से पीट दिया था। मनोज को पीटे जाने के बाद प्रतिशोध में उनके परिवार के सदस्यों ने बनवारी के परिवार पर हमला बोल दिया था लेकिन बनवारी के परिवार ने खुद को घर में बंद कर पत्थरबाजी शुरू कर दी थी । इस दौरान मनोज के परिजनों ने बनवारी के टिन शेड को तोड़ दिया । मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान करके पल्ला झाड़ लिया । गंभीर रूप से घायल मनोज का चिकित्सकीय परीक्षण भी नहीं कराया गया। अगले ही दिन बनवारी अपने समर्थकों के साथ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गए जिसके बाद मनोज के परिजनों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पुलिस का तांडव नृत्य शुरू हो गया । पहले तो बुधवार को दिन में ही पुलिस ने परिवार के सात सदस्यों को हिरासत में ले लिया लेकिन शाम को दो लोगों को छोड दिया गया । रात में 11:00 के बाद पुलिस ने गांव में पहुंचकर तांडव करना शुरू कर दिया। महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें राइफल की बटों से मारकर जगाया तथा विरोध करने पर अभद्रता कर की व गाली गलौज किया। पुलिस यह बताने से लगातार गुरेज करती रही कि वह किसकी तलाश में गई हुई है। फिलहाल इस पूरे अभियान के दौरान सामने आए एक ऑडियो ने पुलिस के असली चेहरे को सामने ला दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here