रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *जिले में घातक ब्लैक फंगस ने दी दस्तक*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिले में घातक ब्लैक फंगस ने दी दस्तक*
अंबेडकरनगर। जिले में घातक ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, टांडा और आलापुर तहसील के तीन नागरिकों में ब्लैक फंगस के लक्षण पाए जाने की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक टांडा निवासिनी एक महिला ने दम तोड़ दिया है। परिवार वालों के मुताबिक, चेहरे व आंख पर काले निशान हो गए थे। सीएचसी डॉक्टर का कहना रहा कि परिवार वालों के बताए लक्षण ब्लैक फंगस के ही थे।टांडा नगर के मोहल्ला काजीपुरा निवासिनी महिला मुजम्मिलुंनिशा (45) पत्नी एजाज अहमद बीते दिनों कोरोना संक्रमित थीं। बीती रात उनकी मौत हो गई। घर वालों ने बताया कि उनके आंख व चेहरे पर काले निशान हो गए थे। मौत के बाद चेहरा काला पड़ गया।नगर के मोहल्ला मुबारकपुर निवासी तुफैल अहमद कोरोना निगेटिव आने के बाद भी ब्लैक फंगस की चपेट में आ गए। उन्हें लखनऊ के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। इससे पूर्व राजकीय महामाया एलोपैथिक मेडिकल कालेज सददरपुर में सभाजीत (55) निवासी ग्राम सम्मनपुर को ब्लैक फंगस की शिकायत पर भर्ती कराया गया। मेडिकल कालेज में ब्लैक फंगस की दवा की उपलब्धता न होने से उन्हें बीएचयू वाराणसी भेज दिया गया। टांडा नगर के मोहल्ला काजीपुरा में मृतक महिला के घर स्वास्थ्य टीम के साथ पहुंचे सीएचसी के डॉ. सईद अख्तर ने बताया कि घर वालों ने जो लक्षण बताए वह ब्लैक फंगस के ही थे। हालांकि उसकी जांच नहीं हो सकी। मृतक महिला के परिजनों व संपर्क में आए 38 लोगों की जांच की गई, हालांकि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मोहल्ला मुबारकपुर निवासी तुफैल अहमद बीते अप्रैल माह में जुकाम बुखार की शिकायत पर जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव आए थे। घर पर ही आइसोलेशन में इलाज चल रहा था, और वे निगेटिव हो गए थे। दो दिन पहले उन्हें ब्लैक फंगस की शिकायत पर लखनऊ ले जाया गया। उनकी बाएं आंख की पलक पूरी तरह काली पड़ गई है। उनका इलाज चल रहा। आलापुर के एक ग्रामीण में ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए हैं।वर्जन ब्लैक फंगस से अभी मौत की कोई खबर नहीं है। दो नागरिकों में भी कुछ लक्षण दिखे हैं, उनका इलाज उच्च स्तर पर चल रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here