रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों व परिवारजन के लिए जनपद की पुलिस लाईन में कोविड केयर सेन्टर का हुआ आरम्भ*

5
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों व परिवारजन के लिए जनपद की पुलिस लाईन में कोविड केयर सेन्टर का हुआ आरम्भ*
अंबेडकरनगर।कोरोना संक्रमित/कोरोना के लक्षण वाले पुलिस कर्मियों या उनके परिवारजन को प्रारम्भिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने व आमजन की सुरक्षा के लिए काम करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस लाइन में कोविड केयर सेन्टर शुरू किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा कोविड से जंग लड़ रहे पुलिस कर्मियों का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शासन द्वारा पुलिस लाइन में कोविड सहायता केंद्र और आइसोलेशन वार्ड की सुविधा देने का निर्देश दिया गया है जिससे यदि कोई पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए, तो उसे पुलिस लाइन में ही कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा सके।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी कोरोना नियंत्रण केंद्र का नेतृत्व करेंगे। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ एवं पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या भी प्रभावित पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों से नियमित रूप से बात करेंगे। पुलिस कर्मियों के समुचित इलाज के लिए दो कक्षों में 15 की संख्या में बेड, पीपीई किट, कोविड जांच किट और ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता आदि की व्यवस्था कराई गई है। कोविड केयर सेन्टर में संक्रमित पुलिस कर्मियों की देखभाल और नियमित जांच के लिए 24 घंटे डॉक्टर की टीम मौजूदरहेगीआइसोलेशन वार्डमेंरखेगएकोरोनासंक्रमितपुलिसकर्मियों की ऑक्सीजन लेवल और तबीयत पर लगातार निगाह रखने के लिए मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here