रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *बेअसर हो गया कोरोना कर्फ्यू, खुल रही दुकानें*

4
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*बेअसर हो गया कोरोना कर्फ्यू, खुल रही दुकानें*
अंबेडकरनगर। कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर कुछ व्यापारी दुकानों को खोल रहे हैं। पुलिस की सख्ती के बाद भी लोग कोरोना संक्रमण को लेकर बेपरवाह बने हुए हैं। बाजारों में उमड़ रही भीड़ और सड़कों पर दौड़ते वाहनों से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। शासन के निर्देश पर जिले में 24 मई की सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। इस दौरान दैनिक उपयोग की दुकानें सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने की छूट है। इसकी आड़ में कुछ व्यापारी मुनाफे के लालच में चोरी छिपे प्रतिबंधित दुकानों को खोल रहे हैं।बृहस्पतिवार को शहर में कई स्थानों पर दुकानें खुली रही और कुछ स्थानों पर शटर गिराकर ग्राहकों को चोरी छिपे सामान बेचने में लगे रहे। इसके चलते बाजारों में शहर व देहात से आने वाले लोगों की भीड़ लगी रही। दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंस का कहीं पालन होता नजर नहीं आया। इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। उधर, सड़कों पर भी निजी वाहन दौड़ते रहे। पुलिस ने बेवजह सड़क पर निकले वाहनों के चालान किए।जी हाँ,कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है, लेकिन इसके साथ ही लोगों की लापरवाही भी उजागर हो रही है। अलग-अलग इलाकों में आवश्यक सामग्री के अलावा अन्य दुकानें भी खुल रही हैं। लोग अभी भी सावधानी नहीं बरत रहे हैं। इस तरह से जरूरत के सामान खरीदने संक्रमण को घर तक ले जाएंगे। इसलिए समझदार बनिए, नासमझ नहीं।बृहस्पतिवार को अधिकांश दुकाने जिला प्रशासन के सख्ती के बाद भी शहर की दर्जनों दुकानें धड़ल्ले से खुली रही है। इस क्रम में शहजादपुर चौक में स्थित दुकानें भी पुलिस संरक्षण में बेरोक टोक निर्धारित समय के बाद भी खुल रही है।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मात्र खानापूर्ति करते हुए निकल जाती है। इससे छोटे दुकानदरों में रोष दिख रहा है। लोगों का आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान भी भेदभाव किया जा रहा है। आखिर यह प्रश्न उठता है यह दुकाने किसके संरक्षण में खुल रही है?जब कि चौक में आरक्षी की तैनाती भी की गई है परंतु किसी भी प्रकार का रोक- टोक नहीं है शटर के अंदर सारा काम चल रहा है। इसके पीछे पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस दुकानों को बंद नहीं करवा रही है, जिससे लोगों की हिम्मत बढ़ती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here