रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *विश्व विख्यात कवि कुमार विश्वास ने जनपद के प्रसिद्ध युवा कवि अभय निर्भीक एवं युवा व्यवसायी अमित सिंह के माध्यम से जनपद के विभिन्न गाँवों में विश्वास कोविड केयर केंद्र’ की शुरूआत*

6
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*विश्व विख्यात कवि कुमार विश्वास ने जनपद के प्रसिद्ध युवा कवि अभय निर्भीक एवं युवा व्यवसायी अमित सिंह के माध्यम से जनपद के विभिन्न गाँवों में विश्वास कोविड केयर केंद्र’ की शुरूआत*
अम्बेडकरनगर।कोरोना के बढ़ते संकट के बीच जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को महामारी से बचाने के लिए विश्वविख्यात कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने बड़ा कदम उठाया है। कुमार विश्वास ने जनपद के प्रसिद्ध युवा कवि अभय निर्भीक एवं युवा व्यवसायी अमित सिंह के माध्यम से जनपद के विभिन्न गाँवों में विश्वास कोविड केयर केंद्र’ की शुरूआतकी है। प्रत्येक केंद्र पर कुमार विश्वास द्वारा सरकारी गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक निःशुल्क दवा किट जिसमें पैरोसिटोमल, डाक्सी 100, एजिथ्रोमाइसिन, आइवरमैकटीन, विटामिन सी, जिंकोविट, मोन्टीना, सिरप एसकोरिल डी, थरमामीटर, ऑक्सीमीटर, मास्क, ग्लव्स,सेनेटाइजर आदि आवश्यक सामग्री ग्राम प्रधान और वहां के वालेंटियर को उपलब्ध कराया गया है। पीड़ित मरीज
कुमार विश्वास द्वारा स्थापित डॉक्टरों के पैनल की सलाह पर दवा का सेवन कर सकेंगे और मरीजों को ऑनलाइन
चौबीस घंटे निःशुल्क चिकित्सीय सलाह मिलेगी।कुमार विश्वास के इस अभियान से जनपद के ग्रामीणों मेंखुशी का वातावरण है। लोगों का कहना है मुसीबत के समय समाज का साथ देना ही सच्चे कवि का प्रथम
कर्तव्य होता है। कुमार विश्वास ने इस कथन को सार्थक किया है और खुशी की बात ये है कि इस पुनीत कार्य मेंउन्होंने जनपद के यशस्वी कवि अभय निर्भीक को आगे किया है। इस विषय पर बात करते हुए कवि अभय निर्भीक ने कहा कि कुछ दिन पहले सिर्फ एक गाँव से शुरू किए गए एक छोटे से प्रयास को कुमार विश्वास जी ने बड़े अभियान में परिवर्तित कर दिया है इसके लिए अम्बेडकर नगर कीजनता सदैव उनका आभारी रहेगी और “विश्वास कोविड केयर केंद्र’ ग्रामीणों के लिए संजीवनी का काम करेगा। वहीं अमित सिंह ने बताया कि कुमार विश्वास जी द्वारा शुरू किया गया यह अभियान कोरोना को हराने में हमारी मदद करेगा और इससे ग्रामीणों को काफी लाभ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here