रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *बाजारों व चौराहों पर जमा हुए बरसात के पानी, बीमारियों के लिए बनें दावत

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*बाजारों व चौराहों पर जमा हुए बरसात के पानी, बीमारियों के लिए बनें दावत*
अंबेडकरनगर। जनपद की पुरानी बाजारों में से एक केदारनगर बाजार की सूरत बे मौसम बारिश में बरबाद हो गई है। बारिश का पानी लोगों के घरों में प्रवेश करने को आतुर है और खस्ताहाल मार्ग से यहां के वाशिन्दों का जीवन अंधकार मय हो रहा है । दो दिनों की हुई बारिश से बाजार वासियों और राहगीरो को काफी समस्या हो रही है। इस मार्ग को दुरुस्त करवाने हेतु कई साल से समय – समय पर आंदोलन भी चला है लेकिन आंदोलन को दबाने के लिए संबंधित विभाग ने गड्ढों को बराबर कर मामले को दबा दिया है। जल भराव से स्थानीय निवासी बेहद परेशान हैं और गंदगी के बीच लोग रहने को मजबूर है।गंदगी से फैलने वाले संक्रमण को भी जलभराव बल दे रहा है। दो दिन में हुई बारिश को बहुत तेज या मूसलाधार तो नही कहा जा सकता लेकिन बारिश की एक करवट से ही केदारनगर बाजार की चमक और भव्यता डूब चुकी है। केदार नगर बाजार अब बे सूरत पूरे बरसात के मौसम में रहेगी। जब भी बादल छायेगा यहाँ के लोगों की नींद उड़ेगी और दिन – रात सिर्फ ईश्वर से घर बचाने की प्रार्थना करेंगे। अब बिस्तर भीगने की समस्या तो नही होगी लेकिन मार्ग के किनारे दुकानदारों को अपनी दुकानों की चिंता बरसात के मौसम में बनी रहेगी। प्रशासन इस मार्ग और मुख्य बाजार को लेकर लापरवाह बना हुआ है । यहाँ आये दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। अकबरपुर से इल्तिफ़ात गंज मार्ग विभागीय दस्तावेजो में भी बनवाने के लिए प्रमुख मार्ग मान लिया गया लेकिन महज मान लेने से कहाँ भला हुआ है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई सालों से शिकायतें की जा रही है लेकिन ठेकेदार की मनमानी और उसके प्रभाव में आकर लोक निर्माण विभाग कोई भी कार्यवाई नही कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here