मेडिकल बुलेटिन

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

मेडिकल बुलेटिन

बहराइच 27 अप्रैल। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 280 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 85 है तथा 195 बेड खाली हैं। इस प्रकार आई.सी.यू. में कुल बेड क्षमता 30 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 25 है तथा 05 बेड खाली हंै। एच.डी.यू. में कुल बेड क्षमता 20 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 13 है तथा 07 बेड खाली हंै। जबकि लखनऊ में 64, गोण्डा में 06, प्रयागराज 02, बाराबंकी 04, बस्ती में 01, कानपुर देहात 01 तथा होम आईसोलेशन में मरीज़ों की संख्या 1751 तथा 266 मरीज़ फैसिलिटी एलोकेशन की प्रक्रिया में है। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 441805 कुल प्राप्त रिपोर्ट 437624 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 7626 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 429998 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1469 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 217 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 673 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 4181 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 204530 कुल प्राप्त रिपोर्ट 200349 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 3955 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 196394 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 794 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 93, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 122 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 4181 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 8425 कुल प्राप्त रिपोर्ट 8425 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 797 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 7628 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 81 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 41, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 40 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 228850 कुल प्राप्त रिपोर्ट 228850 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2874 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 225976 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 594 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 83, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 511 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 41 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या 02 है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 7626 कुल ठीक हुए केस 1621, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 00, कुल मृतक संख्या 86, होम आईसोलेशन ओवर 3739, आज होम आईसोलेशन ओवर 180 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 2180 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 446 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 81, महसी में 42, नानपारा में 126, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 53, पयागपुर 65 तथा तहसील सदर 79 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 27 हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में 00, महसी में 01, नानपारा में 05, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 08, पयागपुर में 05, सदर बहराइच में 08 है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here