रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *आम नागरिकों के हित को देखते हुए प्रशासन ने अब सभी तहसील मुख्यालयों पर वैवाहिक कार्यक्रम की अनुमति दिए जाने का निर्णय लिया*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*आम नागरिकों के हित को देखते हुए प्रशासन ने अब सभी तहसील मुख्यालयों पर वैवाहिक कार्यक्रम की अनुमति दिए जाने का निर्णय लिया*
अंबेडकरनगर। कोरोना संकट के बीच वैवाहिक आयोजन के लिए अनुमति लेने वालों के लिए राहत की खबर है। वैवाहिक आयोजन की अनुमति के लिए अब जिला मुख्यालय तक की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। संबंधित तहसील मुख्यालय पर ही अब अनुमति पत्र मिल जाएगा। दरअसल प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग अनुमति के लिए कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम कार्यालय पहुंच रहे थे। कोरोना संकट के बीच लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसे देखते हुए प्रशासन ने अब सभी पांच तहसील मुख्यालयों पर भी अब अनुमति देने का निर्णय लिया है।लगातार बढ़ते कोरोना को देखते हुए बीते दिनों ही शासन ने निर्देश जारी किया था कि अब वैवाहिक आयोजन में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा वैवाहिक आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति भी लेनी पड़ेगी। अब जबकि मौजूदा समय में सहालग का दौर शुरू हो गया है, तो ऐसे में वैवाहिक आयोजन के लिए अनुमति के लिए संबंधित लोगों का कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम कार्यालय पहुंचने का सिलसिला भी तेज हो गया। आलम यह है कि 17 से 24 अप्रैल तक एडीएम कार्यालय में वैवाहिक आयोजन की अनुमति के लिए 837 आवेदन किए जा चुके हैं। प्रतिदिन औसतन 125 लोग अनुमति के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं। कोरोना संकट के बीच अनुमति के लिए दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार की मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है।इस बीच आम नागरिकों के हित को देखते हुए प्रशासन ने अब सभी तहसील मुख्यालयों पर भी अनुमति दिए जाने की व्यवस्था किए जाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सभी एसडीएम को दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। ऐसा होने से अब दूरदराज के क्षेत्र से लोगों को जिला मुख्यालय तक की दौड़ लगाने से राहत मिलेगी। उधर, एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि आम नागरिकों के हित को देखते हुए अब तहसील मुख्यालय पर भी अनुमति दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में सभी एसडीएम को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। आज से प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर भी अनुमति दी जाने लगेगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हएु कहा कि कोरोना को देखते हुए उनके हित को लेकर इस प्रकार के कदम उठाए गए हैं। अब वे अपने तहसील मुख्यालय पहुंचकर अनुमति हासिल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here