मेडिकल बुलेटिन

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

मेडिकल बुलेटिन

बहराइच 26 अप्रैल। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 280 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 80 है तथा 200 बेड खाली हैं। इस प्रकार आई.सी.यू. में कुल बेड क्षमता 30 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 28 है तथा 02 बेड खाली हंै। एच.डी.यू. में कुल बेड क्षमता 20 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 12 है तथा 08 बेड खाली हंै। जबकि लखनऊ में 68, गोण्डा में 06, प्रयागराज 02, बाराबंकी 04, बस्ती में 01, कानपुर देहात 01 तथा होम आईसोलेशन में मरीज़ों की संख्या 1934 तथा 51 मरीज़ फैसिलिटी एलोकेशन की प्रक्रिया में है। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 440336 कुल प्राप्त रिपोर्ट 436076 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 7409 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 428667 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1258 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 238 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1260 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 4260 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 203736 कुल प्राप्त रिपोर्ट 199476 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 3862 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 195614 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 802 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 125, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 917 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 4260 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 8344 कुल प्राप्त रिपोर्ट 8344 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 756 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 7588 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 42 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 15, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 27 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 228256 कुल प्राप्त रिपोर्ट 228256 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2791 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 225465 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 414 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 98, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 316 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 93 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या 11 है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 7409 कुल ठीक हुए केस 1621, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 00, कुल मृतक संख्या 86, होम आईसोलेशन ओवर 3559, आज होम आईसोलेशन ओवर 201 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 2143 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 419 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 81, महसी में 41, नानपारा में 121, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 45, पयागपुर 60 तथा तहसील सदर 71 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 30 हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में 01, महसी में 00, नानपारा में 05, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 17, पयागपुर में 02, सदर बहराइच में 05 है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here