देवांश तिवारी जिला संवाददाता बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *पत्रकार रमाकांत पांडे ने डॉ हेमंत व डॉ सुभाष की उपस्थिति में लिया कोरोना का दूसरा डोज*

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

देवांश तिवारी जिला संवाददाता
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*पत्रकार रमाकांत पांडे ने डॉ हेमंत व डॉ सुभाष की उपस्थिति में लिया कोरोना का दूसरा डोज*
अम्बेडकरनगर।जिले में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मामलों में काफी इजाफा हुआ है।इस दौरान टीकाकरण का कार्य जनपद में बहुत तेजी से किया जा रहा है जो कि कोरोना रोकने में एक अहम भूमिका निभा रहा है।आपको बताते चलें कोरोना काल मे अपनी जान जोखिम में डाल कर समस्त मीडियाकर्मियों ने खबरों का संग्रहण कर जनता तक पहुचाया है।इसी कड़ी के बीच पत्रकार रमाकांत पांडेय ने आज कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक ली है ताकि वे बढ़ते कोरोना के मामलों में अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। आपको बताते चले कि उन्होंने 4 मार्च को वैक्सीन की पहली खुराक ली थी। पहली खुराक लेने के बाद उन्होंने ने बताया था कि वह बेहतर महसूस कर रहे हैं और एक भी दिन उन्होंने काम से छुट्टी नहीं ली।उन्होंने कहा, ‘मैंने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा। मुझे आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है। टीकाकरण होने के बाद अस्पताल परिसर में आधे घंटे रुकने के बाद उन्होंने बताया कि दूसरी डोज लेने के बाद उन्हें किसी तरह के प्रतिकूल प्रभाव का अनुभव नहीं हो रहा है। उन्होंने ने कहा, ‘जैसा कि आप देख रहे हैं, सबकुछ सामान्य है, कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं।’ उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया है कि वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के बाद उन्होंने ‘अच्छी प्रतिरोधी प्रतिक्रिया’ विकसित कर ली है।आपको बताते चलें पत्रकार रमाकांत पांडे ,डॉ हेमंत व डॉ सुभाष की उपस्थिति में कोरोना का दूसरा डोज लिया।जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमितों की तादात 440 हो गयी है जो अपने आप मे एक चिंता का विषय बना हुआ है।पिछले दो चार दिनों में बड़ी संख्या में आए कोरोना संक्रमितों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप सा मचा रहा। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संबंधित क्षेत्र में पहुंचकर कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here