रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *तहसीलों और जनपद न्यायालय में चुनावी दावेदारों की लगी जमकर भीड़,नही रहा कोई डिस्टेंस*

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*तहसीलों और जनपद न्यायालय में चुनावी दावेदारों की लगी जमकर भीड़,नही रहा कोई डिस्टेंस*
अम्बेडकरनगर। नामांकन की तिथि नजदीक आते देख कर दावेदारों में नामांकन करने की औपचारिकता पूरी करने की होड़ मच गई है। नामांकन के अभिलेखों को तैयार करने में तेजी आ गई है। इससे तहसीलों और जनपद न्यायालय में दावेदारों का मजमा लग रहा है। वहीं पुलिस आफिस में चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने वालों की काफी भीड़ रही। लोग सोशल डिस्टेंसिंग से बेपरवाह रहे।पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। नामांकन की तिथि करीब आते देख दावेदारों में औपचारिकता पूर्ण करने की होड़ मची हुई है। खासकर नामांकन पत्रों की खरीद करना शपथ पत्र बनवाना, अदेयता प्रमाण पत्र बनवाना, प्रस्तावकों की व्यवस्था करना प्रमुख रूप से शामिल है। अदेयता प्रमाण पत्र के साथ अन्य प्रमाण पत्र और शपथ पत्र बनवाने की दावेदारों में होड़ मची है। दावेदारों की ओर से अधिवक्ताओं से संपर्क कर नामांकन पत्र भरवाया जा रहा है। हालांकि कोराना संकट है लेकिन अधिवक्ताओं की ओर से दावेदारों के अभिलेख तैयार किए जा रहे हैं। इससे मौके पर तहसीलों के साथ जनपद न्यायालय के अधिवक्ताओं की बल्ले-बल्ले हो चला है। नामांकन की औपचारिकता को पूरा करने के लिए दावेदारों की ओर से तेजी से हो रही भाग-दौड़ में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नामांकन केवल दो दिन 17 और 18 अप्रैल को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here