देवरिया-जनसुनवाई (IGRS) की शिकायतो का निस्तारण न करने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध होगी कार्यवाही

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

*जनसुनवाई (IGRS) की शिकायतो का निस्तारण न करने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध होगी कार्यवाही*

देवरिया जनता की शिकायतों के निराकरण के लिए जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज मा०मुख्य मंत्री, सी०एम० हेल्प लाइन, जिलाधिकारी संदर्भ, समाधान दिवस आनलाइन संदर्भ, पी०जी०पोर्टल संदर्भ व मण्डलायुक्त संदर्भों की समीक्षा बैठक आज जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) / नोडल अधिकारी जनसुनवाई कुंवर पंकज की अध्यक्षता में गाँधी सभागार विकास भवन देवरिया में आयोजित की गयी। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि उनके स्तर पर कोई भी संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न पाए जाए। जनसुनवाई पोर्टल पर कुल 445 संदर्भ डिफाल्टर पाये गये जिसमे सी०एम० हेल्प लाईन- 146 व आनलाईन – 244 संदर्भ अधिक डिफाल्टर है। सबसे अधिक डिफाल्टर जिला पंचायत राज अधिकारी – 28 तथा ए०डी०ओ० पंचायत गौरीबाजार, पथरदेवा व भलुअनी के पास कमशः 21, 12, 13 है। अधिशासी अभियन्ता विद्युत देवरिया 33, तहसीलदार रूद्रपुर 44 ए०आर०कापरेटिव – 10 जिला कृषि अधिकारी – 11, बेसिक शिक्षा अधिकारी – 16 डिफाल्टर है। इसके अतिरिक्त समस्त ए०डी०ओ० पंचायत, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी के स्तर पर सी०एम० हेल्पलाइन की शिकायते लम्बित पायी गयी। इस बैठक में सभी संबंधित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि समस्त प्रकार के डिफाल्टर संदर्भों का गुणवत्तायुक्त निस्तारण कराकर आख्या जनसुनवाई पोर्टल पर अपनलोड कराए। यदि किसी अधिकारीगण के पास डिफाल्टर संदर्भ लम्बित पाए जायेंगे तो उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु पत्र जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित कर दी जायेगी। आयोजित बैठक में जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, तहसीलदार रूद्रपुर, ए०आर०कापरेटिव, पी०ओ० डूडा, पी०ओ० नेडा, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी, अमित श्रीवास्तव, प्रभारी अधिकारी शिकायत मनोज कुमार, एल०ए०सी०, राजेश कुमार शिकायत लिपिक, अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

हेमन्त कुशवाहा
संवाददाता/देवरिया
बेनकाब भ्रष्टाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here