रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*ताड़ी पीने के दौरान हुई मारपीट में एक युवक की हुई मौत*
अंबेडकरनगर।ताड़ी पीने के दौरान हुई मारपीट में जहां एक युवक की मौत हो गई वहीं कई अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मामला जलालपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार सचिन पुत्र कम्मल 22 वर्ष निवासी फरीदपुर थाना जलालपुर के यहां बीते रविवार को शादी थी। बारात से लौटते वक्त जलालपुरपुर-मित्तूपुर रोड स्थित ताडी की दुकान पर अपने साथियों के साथ उतर गया ताड़ी पीने के दौरान पहले से वहां कुछ मौजूद लोगो से वाद विवाद हो गया तत्पश्चात मारपीट हो गई मारपीट में सचिन को गंभीर चोटें आई और मौके पर ही दम तोड़ दिया तथा इनके तीन अन्य साथी को भी चोटे आयीसूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और आरोपियों के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। इसी मामले को लेकर करीब 1:00 बजे मृतक के परिजनों द्वारा लगभग दर्जनों की संख्या में थाने पहुंचकर मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की जाने लगी।वहां मौजूद सिपाही इन लोगों को कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए कड़ी मशक्कत के बाद हटा पाने में सफल हुए। कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- अम्बेडकर नगर