जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत दवाओं की काला बाजारी रोकने हेतु मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण. रिपोर्टर मीनाक्षी त्रिपाठी

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

आज दिनांक 23.04.20201 को जिलाधिकारी संतकबीरनगर श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रुप से वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस / प्रशासन के उच्चाधिकारियों के द्वारा थाना बखिरा क्षेत्र अन्तर्गत नन्दौर चौराहे पर थोक दवा व्यवसाईयों व मेडिकल की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेमेडेसिविर, एंटीबायोटिक दवा, बुखार में काम आने वाले विभिन्न कंपनियों के पेटेंट वाले पैरासीटामॉल सहित अन्य जरूरी दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी व इन दवाओं की जमाखोरी को रोकने हेतु स्टॉक मिलान को ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया गया । दोनों अधिकारियों ने संयुक्तरूप से कहा कि जो भी दवा दुकानदार दवा की कालबाजारी करेगा उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा। आमजनमानस को शासन द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों का पालन करने, दुकानों के सामने गोले बनवाने जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके तथा दुकानों / प्रतिष्ठानों का समय-समय पर सैनेटाइजेशन करवाने व व्यापारियों को स्वतः सैनेटाइजेशन करने हेतु प्रेरित करने हेतु बताया गया । इस दौरान उपजिलाधिकारी मेहदावल अजय कुमार त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी मेहदावल रामप्रकाश उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here