कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर की अनोखी पहल, पीड़ित घर से ही कर सकेंगे फोन/व्हाट्सएप से शिकायत, पुलिस करेगी समस्या का अविलंब निदान अश्विनी कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ द्वारा जनपद में नई कवायद शुरू की गई है । अब फरियादियों को पुलिस ऑफिसथाना के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, घर बैठे ही फरियादियों की समस्याओं का अविलंब निदान किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों थाना प्रभारियों पुलिस कार्यालय के जनशिकायत प्रकोष्ठ में नियुक्त पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि जनपद में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फरियादियों की समस्याओं को डिजिटली सुना जाये और उनका समयबद्ध निदान किया जाए । *पीड़ित व्यक्ति शिकायतकर्ता निम्नलिखित मोबाइल वाट्सएप्प नम्बरों पर शिकायत भेज सकते हैः-* क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद – 9454401344 क्षेत्राधिकारी धनघटा – 9454401912 क्षेत्राधिकारी मेहदावल – 9454401345 प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद – 9454404314 प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा – 9454404312 प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा – 9454404313 थानाध्यक्ष महुली – 9454404315 प्रभारी निरीक्षक बखिरा – 9454404311 प्रभारी निरीक्षक मेहदावल – 9454404316 प्रभारी निरीक्षक थाना बेलहरकला – 9454405253 प्रभारी निरीक्षक थाना धर्मसिंहवा – 9454404231 प्रभारी निरीक्षक महिला थाना -9454404892 *जनशिकायत प्रकोष्ठ-* 1- उ0नि0 श्री महफुजुर्रहमान- 9554711717 2- म0का0 सविता पटेल – 9554602261 3-का0 जयप्रकाश मिश्रा – 9455889462 4-म0का0 ममता यादव- – 8881099535 पीड़ित व्यक्ति/शिकायतकर्ता त्वरित सहायता हेतु डायल-112 डायल करें। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी अधिकारी द्वारा फोन व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त होने वाली समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना जाएगा और त्वरित निराकरण हेतु संबंधित को फॉरवर्ड किया जाएगा तथा जांच के बाद पीड़ितशिकायतकर्ता को कृत कार्यवाही से अवगत कराया जाएगा ।

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ द्वारा जनपद में नई कवायद शुरू की गई है । अब फरियादियों को पुलिस ऑफिसथाना के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, घर बैठे ही फरियादियों की समस्याओं का अविलंब निदान किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों थाना प्रभारियों पुलिस कार्यालय के जनशिकायत प्रकोष्ठ में नियुक्त पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि जनपद में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फरियादियों की समस्याओं को डिजिटली सुना जाये और उनका समयबद्ध निदान किया जाए ।
*पीड़ित व्यक्ति शिकायतकर्ता निम्नलिखित मोबाइल वाट्सएप्प नम्बरों पर शिकायत भेज सकते हैः-*
क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद – 9454401344
क्षेत्राधिकारी धनघटा – 9454401912
क्षेत्राधिकारी मेहदावल – 9454401345
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद – 9454404314
प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा – 9454404312
प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा – 9454404313
थानाध्यक्ष महुली – 9454404315
प्रभारी निरीक्षक बखिरा – 9454404311
प्रभारी निरीक्षक मेहदावल – 9454404316
प्रभारी निरीक्षक थाना बेलहरकला – 9454405253
प्रभारी निरीक्षक थाना धर्मसिंहवा – 9454404231
प्रभारी निरीक्षक महिला थाना -9454404892
*जनशिकायत प्रकोष्ठ-*
1- उ0नि0 श्री महफुजुर्रहमान- 9554711717
2- म0का0 सविता पटेल – 9554602261
3-का0 जयप्रकाश मिश्रा – 9455889462
4-म0का0 ममता यादव- – 8881099535
पीड़ित व्यक्ति/शिकायतकर्ता त्वरित सहायता हेतु डायल-112 डायल करें।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी अधिकारी द्वारा फोन व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त होने वाली समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना जाएगा और त्वरित निराकरण हेतु संबंधित को फॉरवर्ड किया जाएगा तथा जांच के बाद पीड़ितशिकायतकर्ता को कृत कार्यवाही से अवगत कराया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here