रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *अकबरपुर, अम्बेडकरनगर में, वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण एवं अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*अकबरपुर, अम्बेडकरनगर में, वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण एवं अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन*
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं डॉ० बब्बू सारंग, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार वृद्धाश्रम, अकबरपुर, अम्बेडकरनगर में, वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण एवं अधिकार विषय पर, आनलाईन/वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रियंका सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं निरीक्षण कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जारी दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत किया गया। इस आनलाईन विधिक साक्षरता शिविर एवं निरीक्षण में वृद्धाश्रम, अकबरपुर, अम्बेडकरनगरसेसत्यप्रकाशशुक्ला,प्रबन्धकवृद्धाश्रम,अकबरपुर,अम्बेडकरनगर, द्वारा वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से उक्त शिविर एवं निरीक्षण में प्रतिभाग किया गया।इस आनलाईन/वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से आयोजित शिविर को सम्बोधित करते हुये प्रियंकासिंह सचिव, जिला विधिकसेवाप्राधिकरण,अम्बेडकरनगर ने शिविर को सम्बोधित करते हुये बताया कि बुजुर्ग किसी भी परिवार के हो, वो गहरी जड़ होते है, जिस पर पूरा परिवार टिका होता है। जिस तरह किसी पेड़ को मजबूत होने के लिये उसका जमीन में गहरी जड़ होना जरूरी है, जैसे किसी घर या बिल्डिंग को ऊंचाई में पंहुचाने के लिये गहरी नींव जरूरी है, उसी तरह परिवार को फलने-फूलने व एक साथ रहने के लिये बुजुर्ग की जरूरत है। आज के समय में बुजुर्गों की अनदेखी की समस्या इतनी विकराल रूप धारण करती जा रही है कि बुजुर्गो के प्रति इस तरह के बर्ताव के दृष्टिगत माननीय उच्चतम न्यायालय ने भारत सरकार को यह आदेश दिया कि वह देश के सभी प्रान्तों के जिलों में एक ओल्ड एज होम की स्थापना करें, जिससे बुजुर्गों को अपने अंतिम
समय में इधर-उधर भटक कर दुश्वारी का सामना न करना पड़े। उन्होने बुजुर्गों के अधिकारों के बावत बताया कि वह अपने कमाऊ पुत्रों, पुत्रियों, बहुओं आदि से गुजारा भत्ता ले सकते हैं। शिविर के दौरान प्रबंधक, वृद्धाश्रम, अकबरपुर, अम्बेडकरनगर, द्वारा बताया गया कि वर्तमान में वृद्धाश्रम में 54 वृद्धजन हैं। जिनकी आयु 60 वर्ष से 90 वर्ष तक है। वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में प्रबंधक द्वारा बताया गया कि सभी वृद्धजनों कोकोविड-19 से प्रतिरक्षा हेतु प्रथम चरण की वैक्सीन लग चुकी है एवं 12 वृद्धजनों को कोविड-19 से प्रतिरक्षा हेतु अंतिम चरण की वैक्सीन भी लग चुकी है। प्रबंधक, वृद्धाश्रम द्वारा बताया गया कि दिनांक 11.05.2021 को वृद्धाश्रम, अकबरपुर, अम्बेडकरनगर, के समस्त वृद्धजन एवं स्टाफ की कोविड-19 की जांच कराई. दिनांक13.05.2021 को 20 (15 वृद्ध एवं 05 स्टाफ) की रिपोर्ट पाजिटिव आई. आज दिनांक 24.05.2021 की जांच रिपोर्ट में सभी 20 व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। सचिव महोदय द्वारा प्रबंधक, वृद्धाश्रम, अकबरपुर अम्बेडकरनगर, को कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत निर्देशित किया गया कि वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों का कोविड-19 से प्रतिरक्षा हेतु अंतिम चरण का टीकाकरण सुनिश्चित करायें यदि वृद्धाश्रम में कोई नया वृद्ध दाखिल होता है तो कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अंतर्गत उनका ध्यान रखा जाये। यदि किसी वृद्ध को किसी भी प्रकार की अस्वस्थता महसूस होती है तो तत्काल चिकित्सीय जांच व उचित चिकित्साउपलब्ध करायें, उन्हे पौषटिक आहार उपलब्ध करायें, वृद्धाश्रम परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें, भीड़ में बिना मास्क के न रहें, सैनेटाइजर का उपयोग अवश्य करें एवं किसी भी प्रकार की विधिक सहायता एवं समस्या हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, से सम्पर्क करें एवं सुनिश्चित करें कि समस्त वृद्धजनों को शासन द्वारा घोषित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here