रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *ज़हरीली शराब लेन वाले मुख्य आरोपी सहित 05 लोगों को गिरफ्तार* *थानाध्यक्ष, हल्का इंचार्ज व 03 अन्य पुलिस कर्मियों को भी किया गया निलंबित*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*ज़हरीली शराब लेन वाले मुख्य आरोपी सहित 05 लोगों को गिरफ्तार* *थानाध्यक्ष, हल्का इंचार्ज व 03 अन्य पुलिस कर्मियों को भी किया गया निलंबित*
अम्बेडकरनगर। जैतपुर थानाक्षेत्र के सिरोहा ग्राम पंचायत के मखदूमपुर मज़रे की चौहान बस्ती में ज़हरीला शराब के सेवन से हुआ पांच लोगों की मृत्यु पर पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही करते हुए ज़हरीली शराब लाने वाले सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है तथा जैतपुर
थानाध्यक्ष, हल्का इंचार्ज व 03 अन्य पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।उक्त जानकारी पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने देते हुए बताया कि ज़हरीली शराब लेन वाले मुख्य आरोपी सहित 05 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि जनपद की सीमा से सटे मिट्टपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ से सोनू चौबे ज़हरीली शराब ले कर आया था। उक्त प्रकरण में शराब बेचने वाले व शराब लाने वाले सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकिज़हरीली शराब की अन्य चैन का पता लगाया जा रहा है।आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि थानाध्यक्ष व हल्का इंचार्ज तथा 03 अन्य सिपाहियों की लापरवाही सामने आई है जिसके
बाद उन सभी को निलंबित कर दिया गयाहैजिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने गांव का दौरा किया और ग्रामीणों को प्रत्येक स्तर पर सहयोग देने एवं आरोपियों को सख्त सजा
दिलाने का आश्वासन दिया।आपको बताते चलें कि जहरीली शराब पीने से मौतों का अधिकृत आंकड़ा बढ़कर पांच हो गया था। इस बीच जहरीली शराब से मौत की आंच जैतपुर थाना क्षेत्र के अलावा मालीपुर और कटका थाना क्षेत्र तक पहुंच गई है। खबर है कि इन तीन थाना क्षेत्रोें को मिलाकर कुल 10 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद से संबंधित गांवों में कोहराम मचा है।इस बीच डीएम और एसपी लगातार दूसरे दिन भी जैतपुर थाना क्षेत्र के गांव में पहुंचे और हालात का जायजा लिया। दोनों अधिकारी निकटवर्ती आजमगढ़ जनपद के मितूपुर बाजार भी गए, जहां से जहरीली शराब आने की जानकारी मिली थी। डीएम ने बताया कि प्रकरण में केस दर्ज कराकर पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। कुछ अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैजहरीली शराब के कहर का असर और ज्यादा व्यापक हो गया। सोमवार शाम तक जहां जैतपुर क्षेत्र के शिवपाल गांव निवासी सोनू चौबे, सिंघोरा मखदुमनगर निवासी राम सुभग चौहान और त्रिपाठी चौहान की मौत हो गई थी, वहीं सोमवार रात से लेकर मंगलवार को सुबह तक जहरीली शराब ने दो और ग्रामीणों महेश और जैसराज की जीवनलीला समाप्त कर दी। प्रशासन ने इन दोनों ग्रामीणों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं, जिससे पूरे तथ्य सामने आ सकें। इस बीच जैतपुर थाना क्षेत्र तक ही जहरीली शराब का कहर सीमित नहीं रहा। प्रशासन का स्पष्ट दावा है कि फिलहाल 5 लोगों की मौत हुई है, लेकिन ग्रामीणों की मानें तो यह संख्या 10 तक पहुंच गई है। ग्रामीणों के अनुसार जहरीली शराब पीने से कटका थाना क्षेत्र के एक गांव में दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन ग्रामीणों की मौत शराब पीने के बाद हो गई। इस बीच 6 से अधिक ग्रामीणों का इलाज अयोध्या मेडिकल कॉलेज, अंबेडकरनगरजिलाअस्पताल और गोरखपुर में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here