रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *जिले के विभिन्न ब्लॉकों में सात ग्राम पंचायतों के विजेता प्रधान प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र सौंपे गए*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिले के विभिन्न ब्लॉकों में सात ग्राम पंचायतों के विजेता प्रधान प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र सौंपे गए*
अंबेडकरनगर। जिले के विभिन्न ब्लॉकों में सात ग्राम पंचायतों के प्रधान पदों के मतों की गणना हुई। सुबह 8 बजे से ब्लॉक मुख्यालयों पर मतगणना का कार्य शुरू हुआ। बाद में अधिकारियों ने जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र सौंपे। इससे एक तरफ जहां विजेता खेमे में खुशी का माहौल दिखा, वहीं पराजित होने वाले लोग मायूस दिखे। इन सभी सात ग्राम पंचायतों में प्रधान प्रत्याशियों का मतदान से पहले निधन हो जाने के चलते प्रधान पद की चुनाव प्रक्रिया स्थगित हो गई थी। इसके चलते चुनाव आयोग को नए कार्यक्रम के तहत इन ग्राम पंचायतों में चुनाव कराना पड़ा।
निर्वाचन आयोग ने जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान की तिथि 29 अप्रैल निर्धारित की थी। आयोग के निर्देश के क्रम में जिले की सभी 902 ग्राम पंचायतों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई। परंतु अकबरपुर की ताराखुर्द व मजीसा, कटेहरी की नंदूपुर व अहिरौली, रामनगर की सहिजना हमजापुर व आमादरवेशपुर, बसखारी के ढेकवा बहाउद्दीनपुर ग्राम पंचायत में नामांकन के बाद एक-एक प्रत्याशियों की मौत हो गई थी। इसके चलते इन ग्राम पंचायतों में प्रधान पद की चुनाव प्रक्रिया स्थगित हो गई थी। बाद में चुनाव आयोग ने इन छूटी हुई ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए चुनाव का नया कार्यक्रम घोषित किया। बीती 9 मई को संबंधित ग्राम पंचायतों में मतदान प्रक्रिया अपनायी गई।मंगलवार को संबंधित ब्लॉक मुख्यालयों पर कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए मतगणना हुई। अकबरपुर ब्लॉक की ताराखुर्द ग्राम पंचायत में कुल 3557 मत पड़े थे। इनमें से 51 मत अवैध घोषित हो गए। नरेंद्रदेव वर्मा ने 999 मत पाकर जीत दर्ज की। उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी रीमावती को 979 मत मिले। उन्हें महज 20 मतों के अंतर से पराजय मिली। यहां पर कुल 8 प्रत्याशी मैदान में थे।
इसके अलावा मजीसा ग्राम पंचायत में शांति देवी 790 मत पाकर ग्राम प्रधान चुनी गईं। इनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंद्रावती को 391 मत मिले। उन्हें 399 मतों के भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। यहां पर कुल 15 प्रत्याशी मैदान में थे। 3047 मत पड़े थे। इनमें से 27 मत अवैध पाए गए। मतगणना प्रभारी तहसीलदार जेपी यादव व आरओ अरुण शुक्ल ने विजेता प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र सौंपे।बसखारी ब्लॉक की ग्राम पंचायत ढेकवा बहाउद्दीनपुर में श्रवण कुमार यादव ग्राम प्रधान पद पर विजयी हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गंगाराम यादव को 224 मतों के अंतर से पराजित किया। श्रवण कुमार को कुल 732 मत मिले, जबकि गंगाराम को 508 मत प्राप्त हुएएसडीएम अभिषेक पाठक ने श्रवण कुमार यादव को जीत का प्रमाणपत्र सौंपा। ब्लॉक मुख्यालय पर हुई मतगणना के समय थानाध्यक्ष बसखारी श्रीनिवास पांडेय पुलिस बल के साथ तैनात रहे।कटेहरी ब्लॉक की अहिरौली ग्राम पंचायत से संदीप कनौजिया ग्राम प्रधान बनने में सफल रहे, जबकि नंदूपुर ग्राम पंचायत से शिवकुमार विश्वकर्मा विजयी घोषित हुए। रामनगर विकास खंड की सहिजना हमजापुर से पार्वती देवी तोआमादरवेशपुर ग्राम पंचायत से अभिमन्यु मौर्य के सिर ग्राम प्रधान का ताज बंधा। इससे उनके समर्थकों में खुशी का माहौल देखने को मिला। एसडीएम धीरेंद्र श्रीवास्तवनेविजेताप्रत्याशियों को प्रमाणपत्र सौंपे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here