रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*खंड विकास अधिकारी एवं समस्त नामित नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया गया*
अंबेडकरनगरजिलाधिकारी /मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गोवंशो के कुशल संरक्षण एवं देखरेख हेतु खंड विकास अधिकारी एवं समस्त नामित नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया गया। बैठक के दौरान जनपद के समस्त गौशालाओं को गहनता से समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी गौशालाओं पर चारागाह की व्यवस्था होना चाहिए। जिससे पशुओं को हरा चारा मिलता रहे ,साथ ही साथ यह भी निर्देश दिए कि समस्त गौशालाओं पर चुनी ,चोकर ,हरे चारे, भूसा, पानी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सप्ताह में एक बार सभी गौ शालाओं का निरीक्षण अवश्य करें जिससे पशुओं के खाने-पीने की सामग्री में कोई कमी ना आ सके। बैठक के दौरान अपर उपजिलाधिकारी राम नारायण वर्मा, अर्थ संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
- अम्बेडकर नगर