रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*पूरे दिन चला नामांकन का कार्य लंबी लाइनों ने लोगों को किया परेशान*
अम्बेडकरनगर। जिले में आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी इसी बीच पूरे दिन जिले के समस्त ब्लॉक परिसरों में सुबह से जमकर भीड़ दिखी।आपको बताते चले कटेहरी ब्लॉक में भारी अव्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया जारी रही।कई लोगों ने मास्क तो लगया था परंतु मास्क लगाना मानो सिर्फ चालान से बचने के लिए लगाया जा रहा हो क्योंकि मास्क को लोगों ने नाक से नींचे ही लगा के रखा।साथ बहुत कम ही लोग ऐसे थे जिन्होंने शोशल डिस्टेंस को मानते हुए नामांकन कराए।कटेहरी विकासखंड खंड में प्रत्याशियों द्वारा सुबह से ही नामांकन पत्र जमा करने का कार्य किया जा रहा है परंतु कर्मचारियों के काफी सुस्ती के चलते प्रत्याशियों को घंटे घंटे कतार बंद होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा है। इस चीज को लेकर प्रत्याशियों में गहरा आक्रोश है इन सभी का कहना है कि तीन-तीन घंटे से लाइन में लगे हुए हैं लेकिन अव्यवस्थाओं के चलते हम लोगों का बारी नहीं आ पा रहा है इतना ही नहीं महिलाओं और पुरुषों की एक ही लाइन होने की वजह से महिलाओं को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है थक हार कर महिलाएं जमीन पर बैठ जा रही हैं जिस पर ब्लॉक के अधिकारियों कर्मचारियों का नजर नहीं पड़ रहा है। इतना ही नहीं ब्लॉक परिसर में लोगों के पानी पीने के लिए व्यवस्था भी समुचित ढंग से नही की गई है जो किया भी गया है वह अपर्याप्त है लोगों को पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। कोविड के निमयों जरा सा भी पालन होते नहीं देखा गया। आरओ धर्मराज सिंह से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की बैरिकेडिंग न होने की वजह से, व जगह कम होने की वजह से भीड़ ज्यादा इकट्ठा हो गई, इसकी दूसरी वजह यह भी है कि कल होने वाले लॉक डाउन को लेकर लोग काफी भयभीत नजर आ रहे हैं इसी वजह से नामांकन आज ही करना चाह रहे हैं।
- अम्बेडकर नगर