रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *तीन माह बीत जाने के बाद भी मत्स्य पालकों को तहसील प्रशासन ने नहीं दिया अधिकार पत्र*

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*तीन माह बीत जाने के बाद भी मत्स्य पालकों को तहसील प्रशासन ने नहीं दिया अधिकार पत्र*
*अम्बेडकरनगर।* मत्स्य पालन के इच्छुक लाभार्थियों की उम्मीदों पर तहसील प्रशासन पानी फेर रहा है। अकबरपुर तहसील प्रशासन द्वारा सभी औपचारिकताएं पूर्ण कराने के तीन माह बाद भी आवंटित तालाबों की फाइलों का अधिकार पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। इससे मछुआ समुदाय आये दिन तहसील का चक्कर काट रहे हैं।विभागीय सूत्रों के अनुसार मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए और राजस्व की आय के लिए प्रशासन द्वारा नीलामी शिविर आयोजित कर तालाबों का आवंटन मछुआ समुदाय को किया जाता है। बता दें कि अकबरपुर तहसील में दिनांक 16, 17, 18, 19 व 20 दिसम्बर 2020 को मत्स्य पालन के लिए तालाबों की नीलामी हुई थी। किन्तु आज तीन माह बीत जाने के बाद भी मत्स्य पालकों को पट्टे का कागज नहीं दिया गया है। सूत्रों की माने तो जिन लोगों ने मोटी रकम उच्चाधिकारियों को दी उनके हाथ में पट्टे का कागज भी मिल गया और जो देने में असमर्थ हैं उन्हें तहसील प्रशासन द्वारा केवल दौड़ाया जा रहा है। पट्टा बाबू आर0 के0 गौतम के अनुसार वह जिन फाइलों को लेकर तहसीलदार के पास जाते हैं तो तहसीलदार फाइलों को वापस लौटा देते हैं। जिससे मछुआ समुदाय में आक्रोश व्याप्त है।

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleरमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *बथुआ क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए गांवों मे सघन जनसंपर्क कर लोगों से मांग रहीं सहयोग एवं समर्थन* *क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए बथुआ क्षेत्र से किस्मत आजमा रही हैं रीता*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here