रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *बैंको व जिला पंचायत कार्यालय समेत पुलिस लाइन परिसर में चुनावी दावेदारों की चालन जमा करने व प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लगी रहती है लाइनें*

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*बैंको व जिला पंचायत कार्यालय समेत पुलिस लाइन परिसर में चुनावी दावेदारों की चालन जमा करने व प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लगी रहती है लाइनें*
अंबेडकरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर विभिन्न पदों के लिए होने वाले नामांकन प्रक्रिया की तारीख निकट आने के साथ ही अदेय व चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने के लिए जिला पंचायत कार्यालय व पुलिस लाइन परिसर स्थित कार्यालय में गहमागहमी बढ़ गई है। शनिवार को भी बड़ी संख्या में दावेदार व उनके प्रतिनिधि संबंधित कार्यालय पहुंचे। इस बीच जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए दोनों ही कार्यालयों में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन होते दिखा। न सिर्फ मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित की गई, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग पर भी जोर दिया गया।29 अप्रैल को जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान पद के लिए होने वाले मतदान के लिए 17 व 18 अप्रैल को नामांकन होना है। इसे लेकर एक तरफ जहां प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं, वहीं विभिन्न पदों के दावेदारों व उनके समर्थकों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। उधर, नामांकन पत्र में लगने वाले जरूरी कागजातों को भी तैयार करने की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच नामांकन पत्र में लगने वाले अदेय प्रमाणपत्र बनवाने की होड़ दावेदारों व उनके प्रतिनिधियों में मची हुई है। इसके अलावा नामांकन पत्र में चरित्र प्रमाणपत्र न लगने के बावजूद एहतियात के तौर पर दावेदार बनवा रहे हैं।अदेय व चरित्र प्रमाणपत्र के लिए सुबह से ही दावेदारों व उनके प्रतिनिधियों का संबंधित कार्यालयों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो शाम तक जारी रहता है। इस बीच कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला पंचायत कार्यालय व पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। न सिर्फ मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित की जा रही है, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा रहा है। शनिवार को भी बड़ी संख्या में दावेदारों व उनके प्रतिनिधियों ने संबंधि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here