रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *पंचायत चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए 3030 पोलिंग पार्टियों के कर्मचारियों को 12 से 17 अप्रैल तक विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा*

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*पंचायत चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए 3030 पोलिंग पार्टियों के कर्मचारियों को 12 से 17 अप्रैल तक विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा*

अंबेडकरनगर। पंचायत चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए 3030 पोलिंग पार्टियों के कर्मचारियों को 12 से 17 अप्रैल तक विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रतिदिन तीन पालियों में होने वाले प्रशिक्षण में 30 मास्टर ट्रेनर मतदान व उससे जुड़ी प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी देंगे। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार सिर्फ एक बार ही मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पूर्व में यह प्रशिक्षण दो चरणों में दिया जाता रहा है।पंचायत चुनाव के मद्देनजर 29 अप्रैल को होने वाले मतदान को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसमें 2754 पोलिंग पार्टियों को लगाया गया है। ऐसे में कुल 3030 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। पोलिंग पार्टियों के कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया निपटाने में किसी प्रकार की मुश्किल न हो, इसके लिए 12 से 17 अप्रैल तक विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के 13 कक्षों में होने वाले प्रशिक्षण के लिए 30 मास्टर ट्रेनर लगाए गए हैं। प्रशिक्षण सहायक प्रभारी भूमि संरक्षण अधिकारी राजमंगल चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार एक ही बार प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसे देखते हुए ही एक दिन में तीन पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बताया कि 12 अप्रैल को प्रथम पाली में पार्टी संख्या 1 से 169, द्वितीय पाली में 170 से 338 व तृतीय पाली में 339 से 507, 13 अप्रैल को प्रथम पाली में 508 से 676, दूसरी पाली में 677 से 845 व तीसरी पाली में 846 से 1014, 14 अप्रैल को पहली पाली में 1015 से 1183, दूसरी पाली में 1184 से 1352 व तीसरी पाली में 1353 से 1521, 15 अप्रैल को पहली पाली में 1522 से 1690, दूसरी पाली में 1691 से 1859 व तीसरी पाली में 1860 से 2028, 16 अप्रैल को 2029 से 2197, दूसरी पाली में 2198 से 2366 व तीसरी पाली में 2367 से 2535 तथा 17 अप्रैल को पहली पाली में 2536 से 2704, दूसरी पाली में 2705 से 2873 व तीसरी पाली में 2874 से 3030 टीम को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया कि पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 1 बजे से अपराह्न 3 बजे तक, जबकि तीसरी पाली में शाम 4 से शाम 6 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उधर, सीडीओ घनश्याम मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here