देवरिया-चुनाव में अशान्ति फैलाने वालो के विरूद्ध अभियान जारी, विभिन्न अपराधों में कुल 112 व्यक्ति गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए भट्ठियों व लहन को किया गया

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

चुनाव में अशान्ति फैलाने वालो के विरूद्ध अभियान जारी, विभिन्न अपराधों में कुल 112 व्यक्ति गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए भट्ठियों व लहन को किया गया

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल व शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा दिनांक 08.04.2201 से जनपद के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को चुनाव में अशान्ति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने एवं अवैध शराब के निष्कर्षण ,बिक्री व परिवहन के विरूद्ध ब्यापक पैमाने पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये थे। जिसके परिपेक्ष्य में दिनांक 08.04.2021 को जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 105 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी थी, इसी क्रम में दिनंाक 09.04.2021 को जनपदीय पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गयी है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के 03 वांछित अभियुक्तों तथा निरोधात्मक कार्यवाही में 64 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब के विरूद्ध की गयी कार्यवाही के अन्तर्गत कुल 43 अभियोग पंजीकृत करते हुए कुल 44 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 800 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए कुल 20 भट्ठियों व 200 कुंतल लहन को नष्ट किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा की गयी इस कार्यवाही के अन्तर्गत पिछले 48 घण्टों में कुल-217 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने चुनाव के दृष्टिगत इस अभियान को निरन्तर चलाये रखने के निर्देश दिये है। जिससे चुनाव को सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here