रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आयोग की मंशानुसार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले चार उम्मीदवारों पर केस दर्ज*

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आयोग की मंशानुसार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले चार उम्मीदवारों पर केस दर्ज*
अंबेडकरनगर।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आयोग की मंशानुसार आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाता है। ऐसे में मनमानी करने वालों पर कार्रवाई का चाबुक भी चलाया जा रहा है। सरकारी संपत्ति पर चुनाव प्रचार सामग्री लगाने पर पाबंदी के बाद भी मनमानी की जा रही है। ऐसे में चार उम्मीदवारों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामला अकबरपुर ब्लाक के लोदीपुर गांव का है।उप जिलाधिकारी मोइनुल इस्लाम को निरीक्षण के दौरान अकबरपुर तहसील के लोदीपुर गांव में सरकारी बिजली के खंभे पर चुनाव प्रचार के बैनर और पोस्टर लगे मिले थे। ऐसे में एसडीएम के निर्देश पर ग्राम पंचायत अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने पुलिस को चार अलग-अलग तहरीर सौंपी है। इसमें प्रत्याशी शाहिरा खातून, कैलाशी देवी, ओमलता वर्मा, राधिका के खिलाफ कोतवाली अकबरपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं प्रत्याशियों द्वारा खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। इन पर कार्रवाई की तलवार लटकी है।आचार संहिता व कोविड नियमों का करें पालन- तहसील भीटी के जनता इंटर कालेज महरुआ में एसडीएम भूमिका यादव की अध्यक्षता में चुनावी बैठक हुई। एसडीएम ने लोगों से कोविड नियमों तथा आचार संहिता का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। कहा कि कोविड के केस में बढ़ोतरी हो रही है। इसके मद्देनजर सभी को सावधान रहना होगा। अन्यथा की स्थिति में पुलिस कार्रवाई तय है। सीओ रुक्मिणी वर्मा ने शस्त्र लाइसेंसधारकों को अपने शस्त्र थाने या दुकानों पर हर हाल में जमा करने को कहा। अधिकारीद्वय ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी का मंसूबा पालने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित किया गया है। पुलिस निरोधात्मक कार्रवाई कर रही है। चुनाव में सभी आम व खास लोगों का सहयोग आवश्यक है। महरुआ थानाध्यक्ष शंभूनाथ, रत्नेश सिंह, लालबहादुर पाल, राजेश सिंह, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here