रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*1387 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री,ग्राम प्रधान के सर्वाधिक 508 पत्रों की हुई खरीद*
अंबेडकरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य जिले में लगातार जारी है। गुरुवार को कुल 1387 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसमें ग्राम प्रधान के सर्वाधिक 508, जबकि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 83 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए 17 व 18 अप्रैल को नामांकन होना है। नामांकन की तारीख के निकट आने के साथ ही नामांकन पत्रों की खरीदारी तेजी से हो रही है। गुरुवार को भी नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य जारी रहा। सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी डॉ. महेशचंद्र द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार को कुल 1387 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसमें जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 83, ग्राम प्रधान पद के लिए 508, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 400 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 396 नामांकन पत्र शामिल हैं।बताया कि अकबरपुर विकास खंड में ग्राम प्रधान के 73, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 64 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 53 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसी प्रकार टांडा में ग्राम प्रधान के लिए 95, बीडीसी के लिए 45, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 52, जहांगीरगंज में ग्राम प्रधान के लिए 53, बीडीसी के लिए 32, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 24, जलालपुर में ग्राम प्रधान के लिए 59, बीडीसी के लिए 52 व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 42 पर्चे बिके।
भियांव में ग्राम प्रधान के लिए 34, बीडीसी के लिए 32, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 26, बसखारी में ग्राम प्रधान के लिए 43, बीडीसी के लिए 36, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 25, भीटी में ग्राम प्रधान के लिए 75, बीडीसी के लिए 49, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 40, कटेहरी विकास खंड में ग्राम प्रधान पद के लिए 68, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 46 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 55 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
- अम्बेडकर नगर