रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति टांडा के तत्वावधान में*
टाण्डा।।नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति टांडा के तत्वावधान में प्रतिवर्ष नव संवत्सर के स्वागत में आयोजित होने वाले कार्यक्रम यथा श्री सरयू महा आरती एवं दुग्धा भिषेक और श्री राम नवमी पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बालस्वरूप की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। जिसका समापन विशाल हवन से किया जाता है ।इस आयोजन की व्यवस्था के संबंध में विचार- विमर्श करने के लिए समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक श्री नटराज मंदिर चौक के परिसर में आनंद कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक का संचालन महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ने किया ।बैठक में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के प्रभाव और उससे बचाव के लिए जारी शासन के आदेशों के संबंध में विचार- विमर्श भी किया गया। इस वर्ष 13 अप्रैल को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2078 विक्रमी से भारतीय नव वर्ष का प्रारंभ हो रहा है । स्वागत समारोह के आयोजन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया कि प्रशासनिक उच्चाधिकारियों को नव संवत्सर स्वागत समारोह के आयोजनों के बारे में समय से अवगत कराते हुए सहयोग का आग्रह किया जाएगा। यह भी निर्णय लिया गया कि समाज को कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव से बचने के उपाय और कोविशील्ड टीकाकरण के बारे में जागरूक किया जाएगा और आवश्यक सावधानी रखते हुए समाज के सहयोग से सभी परंपरागत कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे ।बैठक में प्रमुख रूप से पंडित राकेश कुमार मिश्र सरदार त्रिलोक सिंह अनिरुद्ध कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष राजेश कुमार साहू , राकेश कुमार अग्रवाल, दीपक केडिया, बजरंगी लाल सोनी, संतोष कुमार अग्रवाल ,कृष्ण कुमार सोनी, अनिल कुमार सिंह ,आकाश शाह, काशी मिश्र, सुनील कनौजिया ,अरुण कुमार अग्रवाल, दिनेश कश्यप, दिव्यांशु नारायण सिंह आदि उपस्थित रहे। बैठक के समापन पर महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ने सभी के सहयोग का आग्रह करते हुए सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
- अम्बेडकर नगर