रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में चयनित गांव गौसपुर में रैली का आयोजन किया*
आज दिनांक 24-3-2021 को बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में चयनित गांव गौसपुर में रैली का आयोजन किया। जिसमें स्वयं सेवकों ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया और साफ सफाई काकार्य किया। दोपहर बाद कॉलेज में संगोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ श्वेता रस्तोगी जी ने पर्यावरण की सुरक्षा को बनाए रखने के बारे में अपने विचार रखते हुए कहा कि पर्यावरण का संरक्षण
करने के लिए प्रत्येक मनुष्य को आगे आना चाहिए तभी हम पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं। विशेष वक्ता श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव जी ने कहा कि अधिक से अधिक वृक्षलगाकर एवं अपने आसपास साफ-सफाई रख कर ही हम पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह ने किया इस अवसर डॉक्टर जय मंगल पांडे सहित सभी शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
- अम्बेडकर नगर