युवा मंच संगठन के साथ विश्वजीत गुप्ता ने किया पौधारोपण

7
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

युवा मंच संगठन के साथ विश्वजीत गुप्ता ने किया पौधारोपण
State Crime Cheef
JAIDEV
संवाददाता
बेनकाब भ्रष्टाचार बदायूं

बदायूँ। युवा मंच संगठन के साथ विश्वजीत गुप्ता ने किया पौधारोपण एवं समाजसेवी नितिन शर्मा ने किया रक्तदान साथ ही बदायूँ शहर के अलावा सलारपुर, कुंवरगाँव, आँवला, अलीगंज, रामनगर में 3989 रोटियाँ बंदरो कुत्तों को ख़िलायीं गयी संगठन अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने आवाहन किया कि जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों को बदायूँ ब्लड बैंक में ब्लड कैम्प लगवाना चाहिये ।
दिनाँक 28/05/2021 से युवा मंच संगठन के ज़िलाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिदिन चल रही मुहिम में ऑक्सीजन देने वाले पौधे का पौधारोपण युवा नेता नगरविकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता जी के सुपुत्र विश्वजीत गुप्ता व महिला अस्पताल की मख्यचिकित्सा अधीक्षिका डाक्टर रेखा रानी के साथ संगठन के सचिन यादव, नगरध्यक्ष हिमांशू श्रीवास्तव, रमान पटेल, सुमित शर्मा, अभिषेक गुप्ता, श्रवण यादव, आशु सक्सेना अजय दिवाकर, राजा दिवाकर ने बदायूँ महिला अस्पताल में पौधारोपण किया गया तथा बदायूँ जिला पुरुष चिकित्सालय के रक्तकोष में एकल रक्तदान श्रंखला के तहत चौथे रक्तदाता के रूप में युवा मंच संगठन के शुभचिंतक नितिन शर्मा ने स्वच्छिक रूप से रक्तदान किया तदोपरांत बदायूँ शहर के अलावा बदायूँ शहर सलारपुर, कुंवरगाँव, आँवला, अलीगंज, रामनगर गंगा में सुशील कुमार मौर्य एवं प्रदीप कुशवाह के द्वारा घुमंतू जीव जंतुओं को 23वें दिन भी 3989 रोटी ख़िलायीं गयीं ।
इस मौके पर युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा कि संगठन के माध्यम से निरंतर धरातल पर चल रही कर भला – हो भला की मुहिम के तहत जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी भी अब रक्तदान ज़िला अस्पताल में करना चाहिये एवं पौधारोपण करना चाहिये ।
प्रथम : बेजुवान घुमंतू जानवरों को लॉकडॉउन में 25वें दिन भी शहर सलारपुर, कुंवरगाँव, आँवला, अलीगंज, रामनगर गंगा में सुशील कुमार मौर्य एवं प्रदीप कुशवाह 3989 रोटियाँ खिलाई गयीं ।
द्वितीय : प्रतिदिन ब्लड बैंक बदायूँ में चौथे युवा के रूप में रक्त दान शान मोहम्मद ने किया ।
तृतीय : प्रतिदिन की भाँति ऑक्सीजन देने वाले पीपल के 2 पौधों का रोपण महिला अस्पताल में युवा नेता विश्वजीत गुप्ता एवं सीएमएस डाक्टर रेखा रानी जी द्वारा किया गया ।
मुहिम को बल और साथ देने वालो में प्रमुख रुप से युवा मंच संगठन के सुशील मौर्य, सुमित शर्मा, रमन पटेल, अजय दिवाकर
हिमांशू श्रीवास्तव, अमन गुप्ता, आदित्य गुप्ता, सौरव हिंदुस्तानी, विराज पाठक, अर्जुन शर्मा रहे

भवदीय
ध्रुव देव गुप्ता
संस्थापक/अध्यक्ष
युवा मंच संगठन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here