*लगभग 9 महीने से लापता बिवाहिता का नही लगा सुराग, आज भी पुलिस दे रही अश्वाशन*

5
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
*लगभग 9 महीने से लापता बिवाहिता का नही लगा सुराग, आज भी पुलिस दे रही अश्वाशन*

*अस्थानिये थाना का चक्कर काट काट कर उभरा, पीड़ित न्याय के लिए पुनः पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से लगाईं गुहार*

बिवाहिता की सुराग लगने से पहले उसके पति ने की शादी, अपील के बावजूद भी नही हुई कार्यवाही

संवाददाता
बेनकाब भ्रष्टाचार

बहराइच विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत रुपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लाखैहिया के ग्राम महराज नगर जलील अहमद पुत्र इंन्सान अली ने अपनी लड़की की शादी तीन वर्षों पूर्व उसी थाना क्षेत्र के बाबागंज पुरनी बजार मोटे पुत्र लौंडऊ के साथ हुआ था जो लड़की के पिता का आरोप है कि दहेज के कमी रह जाने के कारण आये दिन मेरी बेटी को प्रताड़ित करते रहते थे और दहेज की मांग को पूरा ना होने के कारण से आये दिन मारते पिटते थे एक दिन उसे मारपीट कर गायब कर दिया और लड़की के पिता जलील अहमद को फोन कर बताया कि तुम्हारी लड़की कहीं भाग गई है लेकिन काफी ढूंढने के बाद जरीना का कोई सुराग नहीं चला इस पर लड़की के पिता ने स्थानीय थाना में थाना प्रभारी को 13/09/2020 को प्रार्थना पत्र दिया व बाबागंज पुलिस चौकी मे चौकी इंचार्ज को प्रार्थना पत्र देकर जरीना की तलाश व मोटे के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई की मेरी पुत्री जरीना को मार पिट कर उसके पति मोटे पुत्र लौंडाऊ ने कहीं गायब कर दिया है लेकिन पुलिस मामले को लेकर सक्रिया नही हुयी जिस कारण पीड़ित पिता के लड़की का सुराग नहीं लगा लेकिन पीड़ित पिता अपनी लड़की जरीना के खोज के लिए गुहार लगाता रहा थाना व चौकी का चक्कर लगाता रहा जब पीड़ित का अवाज कुछ पत्रकारो द्वारा उठाई गयी तो चौकी इंचार्ज हरकत में आते हुये दिखा जिस पर पीड़ित पिता को चौकी में बुला कर ये आश्वासन दिया कि जलील भाई जल्द ही आपके लड़की का पता चल जाएगा लगभग 10 दिन चौकी इंचार्ज के अश्वाशन पर टिके रहे फिर भी चौकी इंचार्ज कोई सुराग नहीं लगा सके फिर थाना व बाबागंज चौकी का चक्कर लगता रहा फिर भी गरीब को न्याय नही।मिला जब स्थानीय पुलिस से न्याय की आशा ना दिखा तो निराश होकर पीड़ित पिता जलील अहमद नानपारा क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी को 13/10 /2020 को प्रथना पत्र दिया परन्तु वहाँ से भी न्याय की कोई आशा नही दिखी केवल मुझे पुलिस द्वारा आश्वासन ही दिया जा रहा है कि आप को न्याय मिलेगा आपकीे लड़की को पुलिस द्वारा खोज किया जा रहा है लेकिन मेरी लड़की कि कोई पता नहीं चला फिर काफी निराश होकर
आज जरीना के पिता जलील अहमद ने बहराइच पुलिस अधीक्षक व बहराइच जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई पीड़ित जलील अहमद का कहना है कि अभी तक मेरी बेटी जरीना का पता भी नहीं लगा और मेटे पुत्र लौडाऊ ने फिर शादी कर लिया जब कि पीड़ित लड़की का पिता जलील अहमद ने शिकायत की है कि मोटे ने मेरी बेटी के शादी से पहले भी एक और शादी की थी लेकिन मुझे पहले पता नहीं था आपने लड़की से शादी कर दिया लेकिन अभी तक लग भग एकवर्ष बीतने वाले हो चुके हैं मेरी लड़की को गायब हुए लेकिन मेरी लड़की का कोई भी पता नहीं लगा है मुझे सूत्रों द्वारा पता चला है कि फिर मोटे पुत्र लौंडाऊ ने फिर शादी कर लिया है
इस से अब जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक बहराइच से उसने न्याय की गुहार लगाते हुयी उम्मीद किया है पुलिस अधीक्षक गरीब की लडकी को अवश्य खोज कर दवंगो व मिलीभगतो पर कार्यवाही करेंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here