**पयागपुर ब्लॉक में बीडीओ स्वेता मिश्रा और अधीक्षक महोदय की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन**
जिला संवाददाता/ बेनकाब भ्रष्टाचार/बहराइच
पयागपुर (बहराइच) :- विकास खण्ड मुख्यालय पयागपुर पर नवांगतुक बीडीओ पयागपुर महोदया श्वेता मिश्रा जी व अधीक्षक महोदय की अध्यक्षता में ग्राम निगरानी समिति कोविड 19 के संदर्भ में सभी उपस्थित सदस्यों को उनके कार्य दायित्व की जानकारी उपलब्ध करायी जाए ; होम क्वारन्टीन को शत प्रतिशत सफल बनाने आरोग्य सेतु एप व आयुष कवच एप के विषय मे जानकारी भी दी। और ये भी कहा गया कि आप सभी लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है आरोग्य सेतु तथा आयुष कवच को हर हाल में सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास करें जिससे सबको इसका लाभ मिल सके |