देवांश तिवारी जिला संवाददाता बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *कोरोना क‌र्फ्यू का नहीं हो रहा पालन शटर बंद करके ही चल रहा व्यापार*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

देवांश तिवारी जिला संवाददाता
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*कोरोना क‌र्फ्यू का नहीं हो रहा पालन शटर बंद करके ही चल रहा व्यापार*
अम्बेडकरनगर।महामारी पर नियंत्रण करने के लिए किए जा रहे प्रयासों का लोग पलीता लगा रहे हैं। कोरोना क‌र्फ्यू लागू होने के बाद भी सामान्य दिनों की तरह शहर में जाम लग रहा है। पुलिस प्रशासन भी शारीरिक दूरी का पालन कराने में असफल ही नजर आ रहा है।जिले में रविवार रात तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 272 2हो गई हैं, अब तक 131 लोगों की जान वायरस ले चुका है। जिले में कुल 2722 लोग अब तक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। यह तो सरकारी रिकार्ड है, लेकिन हकीकत इससे उलट है। कोरोना की बढ़ती इन कड़ियों को तोड़ने के लिए सरकार कोरोना क‌र्फ्यू की तारीख लगातार आगे बढ़ा रही है। जिसे अब बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया गया है। इसके पीछे सरकार का मकसद संक्रमण को फैलने से रोकना है। सरकार ने कोरोना क‌र्फ्यू को लेकर जो कायदे-कानून लागू किए हैं, उनका पालन नहीं किया जा रहा है। सामान्य दिनों की तरह से कोरोना क‌र्फ्यू काल में जाम के हालात नजर आ रहे हैं।जिला मुख्यालय के तिराहे के गल्ला मंडी पर लग रही मंडी व दुकानों में सुबह लोग खरीदारी के लिए आए तो जिससे रोड पर जाम लग गया। बड़ी संख्या में लोग घरों से निकल रहे हैं। जहां भी लोगों को कोई दुकान खुली नजर आती हैं, वहीं खरीदारी के लिए लंबी लाइन लग जाती है। दुकानों पर शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। जिस समय बाजारों में भीड़ निकलती हैं, उस समय सड़कों पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी कार्रवाई करते नजर नहीं आते हैं। दोपहर में जब सड़कों पर तेज धूप के प्रकोप से सन्नाटा पसरता है, उस दौरान ही पुलिसकर्मी सक्रिय नजर आते हैं, लेकिन सूर्यास्त के समय फिर पुलिस शिथिल हो जाती हैं। उस समय भीड़ सड़कों पर फिर नजर आने लगती है। प्रशासनिक अधिकारियों के स्तर पर तो कार्रवाई कहीं होती नजर नहीं आ रही है। यही कारण है, बाजार में दुकानदारों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। हालत यह है, शाम को दुकानदार की एक नजर सड़क पर टिकी रहती है तो दूसरी ग्राहक पर लगी रहती है। शटर के अंदर से कारोबार किया जा रहा है। शहर के दिन भर फल, सब्जी की ठेल-ढकेल लग रही है। कपड़े व्यापारी तो बिना किसी खौफ के सुरक्षा के नियमों को ताक पर रखकर लोगों की मांग पर व्यापार कर रहे हैं। यही कारण है, कोरोना की चेन टूट नहीं पा रही है। जब तक अनावश्यक लोगों के घरों से निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं लगेगा, तब तक कोरोना वायरस की ये चेन बढ़ती रहेगी।भीड़ में भी लोग नहींलगारहेमास्क :सुबह-शाम वाली भीड़ में भी लोग बिना मास्क के घूमते हुए देखने को मिल रहे हैं। तमाम लोग तो सिर्फ गले में एक अंगोछा रखते हैं। कोई नजर आया तो मुंह पर लपेट लिया।अन्यथा गले में लपेट लिया। इतना ही नहीं ठेले खोमचे पर अभी भी लोग समूह में खड़े होकर खरीदारी कर रहे हैं। यहां भी लोग शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं, जबकि एक बार में एक ही व्यक्ति खरीदारी करता है, लेकिन भीड़ यहां भी जुटी रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here