*कचहरी परिसर 22 अप्रैल 3:00 बजे से लेकर 26 अप्रैल की सुबह 9:00 बजे तक रहेगा सील*
रिपोर्ट -संदीप गुप्त ब्यूरो चीफ।
*अयोध्या* ।
कचहरी सील होने के दौरान होगा सैनिटाइजेशन। कचहरी परिसर में वादकारियों और अधिवक्ताओं की भीड़ को देखते हुए संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए किया जाएगा सैनिटाइजेशन। कचहरी के कई कर्मचारी व अधिवक्ता आए हैं कोरोना पॉजिटिव। अपर जिला अधिकारी ने जारी किए आदेश।इसके संबंध में चार दिन पूर्व ही जिलाजज ने जिला प्रशासन को सूचित किया था,फिर भी प्रशासन सोता रहा और चार दिन बाद जगा।