रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *कल से बैंकों का व्यवसाय प्रातः काल 10:00 से सायं 2:00 बजे तक ही आम जनता के लिए उपलब्ध रहेगा*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
ȤæðÅUæð 27, ¥´ÕðÇU·¤ÚUÙ»ÚU ×ð´ ãUǸÌæÜ ·ð¤ ¿ÜÌð Õ´Î Õè¥æðÕè Õñ´·¤ àææ¹æÐ

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*कल से बैंकों का व्यवसाय प्रातः काल 10:00 से सायं 2:00 बजे तक ही आम जनता के लिए उपलब्ध रहेगा*
कोविड-19 मारी को मद्देनजर रखते हुए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के सदस्यों द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि कल दिनांक 21.04.2021 से 15.05.2021 तक बैंकों का व्यवसाय प्रातः काल 10:00 से सायं 2:00 बजे तक ही आम जनता के लिए उपलब्ध रहेगा। सभी बैंक 2:00 बजे तक ग्राहकों को काम करके 4:00 बजे तक बंद कर दिए जाएंगे। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए बैंकों में सीमित कार्य किए जाएंगे जैसे-पैसे की जमा निकासी, चेको का आदान-प्रदान, सरकारी व्यवसाय का लेनदेन वा आरटीजीएस नेफ्ट आदि। अन्य कार्य आवश्यकता अनुरूप ही किए जाएंगे। यह जानकारी सभी अग्रणी जिला प्रबंधकों को राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति द्वारा उपलब्ध कराई गई है। अतः जन सामान्य को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त कार्य कार्य के लिए ही बैंक में कोविड-19 लाइन का अनुपालन करते हुए आए तथा ग्राहक व्यवसाय 10:00 से 2:00 के बीच में ही अपना कार्य संपन्न करवा ले। अन्य माध्यम जैसे एटीएम नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हमेशा कार्यरत रहेंगे, जिससे आप शाखा में ना आकर भी अपना ज्यादातर कार्य कर सकते हैं। बैंक शाखाओं को समय-समय पर सैनिटाइज करके उसमें कोविड-19 संबंधित सभी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करना होगा l

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleनगर पंचायत पयागपुर में कराया गया सेनिटाइजेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here