सेमरियावां के प्रधान पद प्रत्याशी राम मनोरथ वर्मा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारी जीत हासिल की * बेनकाब भ्रष्टाचार/ संवाददाता/ बहराइच

11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

सेमरियावां के प्रधान पद प्रत्याशी राम मनोरथ वर्मा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारी जीत हासिल की

बेनकाब भ्रष्टाचार संवाददाता बहराइच

पयागपुर ( बहराइच):- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना पयागपुर ब्लॉक में स्थित गल्ला मंडी में शुरू हुई जब सभी एजेंट और प्रत्याशी पहुंच गए अपने अपने पोलिंग बूथ पर , तब जाकर सुबह 8:00 बजे मत गणना एजेंटों के सामने सेमरियावा गांव का बक्सा खोला गया ; बक्सा के खुलते ही मतपत्रों की छटनी हुई ततपश्चात मतपत्रों की काउंटिंग स्टार्ट हुई जिसमें कुछ ही देर में पहले बक्से में राम मनोरथ वर्मा ने बढ़त हासिल कर ली जबकि राम अनोखे यादव पीछे रह गए ; उसके बाद जब दूसरा बक्सा खुला तो उसमें थोड़ी देर कांटे की टक्कर हुई लेकिन जब तीसरा बक्सा खुला तो उसमें राम मनोरथ वर्मा ने बढ़त हासिल कर ली और उन्हें 606 मत मिले तथा राम अनोखे यादव को 537 मत मिले ये खबर सुनते ही राम मनोरथ वर्मा के समर्थकों में खुशियां छा गई और लोग खुशी से उछल पड़े तथा उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here