समाजसेवी हाजी रईस अहमद की कोरोना वारियर्स टीम को बदायूँ गौरव क्लब एवं बदायूँ गौरव महोत्सव समिति ने किया सम्मानित

4
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

समाजसेवी हाजी रईस अहमद की कोरोना वारियर्स टीम को बदायूँ गौरव क्लब एवं बदायूँ गौरव महोत्सव समिति ने किया सम्मानित
State Crim Cheef
JAIDEV
संवाददाता
बेनकाब भ्रष्टाचार बदायूं

बदायूँ। गौरव क्लब,शकील बदायूँनी स्मृति क्लब एवं बदायूँ गौरव महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना महामारी काल में कोविड-19 हेल्प सेंटर के संस्थापक समाजसेवी हाजी रईस अहमद की कोरोना वॉरियर्स टीम इलेवन को फूल मालाएं पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।बदायूँ गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा एवं बदायूँ गौरव क्लब के सहसचिव वीरेंद्र कुमार ने कोरोना महामारी काल में कोरोना मरीजों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए कोरोना वॉरियर्स इलेवन टीम की हेड नाजली खान,सोहिल सैफी, कमर आलम,,हसीब खान,शोबी खान,अखलाक हुसैन,जुबैर,डॉ इमरान एवं राहुल को फूलमालाएं पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह
देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर बदायूँ गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा एवं बदायूँ गौरव क्लब के सहसचिव वीरेंद्र जाटव ने कहा कि समाजसेवी हाजी रईस अहमद ने कोरोना महामारी काल में कोरोना के मरीजों एवं बदायूँ की जनता की जो सेवा की है वह समाजसेवा का अतुलनीय उदहारण है। एक युवा नाजली खान के नेतृत्व में कोरोना महामारी काल में कोरोना वारियर्स टीम इलेवन द्वारा समाजसेवा का एक नया अध्याय लिखा गया है। कोरोना वॉरियर्स टीम इलेवन की हेड नाजली खान ने कहा कि मैं अपने तन मन धन से बदायूँ की जरूरतमंद जनता की सेवा इसी प्रकार करती रहूंगी।कोरोना महामारी काल मे हम लोगों ने हिम्मत और सावधानी से महामारी जैसी बड़ी चुनौती से लड़ा है एवं जीत हासिल कर रहे हैं।इस अवसर पर गौरव पाठक,रितेश उपाध्याय, विभांशु दत्त आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here