*राम नगरी के सभी मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए हुए बंद।*
*रिपोर्ट -संदीप गुप्त ब्यूरो चीफ*
*अयोध्या* ।जनपद में बढ़ते हुए कोरोना की संख्या को देखते हुए राम नगरी के सभी मंदिरों के कपाट बाहरी श्रद्धालुओं के लिए हुए बंद कर दिए गए। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन के अनुरोध पर मंदिर प्रशासन ने बंद किए बाहरी श्रद्धालुओं के लिए कपाट।संत समाज ने पहले ही लोगों से की थी अपील।घर पर रहकर करें पूजन और अर्चन। कनक भवन हनुमानगढ़ी छोटी देवकाली मंदिर सहित अयोध्या के सभी मंदिरों पर लागू है पाबंदियां।अयोध्या आने वाले को लाना होगा कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट। 48 घंटे पूर्व की ही रिपोर्ट जाएगी मानी। सभी प्रवेश द्वार पूर्ण रूप से किए गए बंद। 21 अप्रैल को अयोध्या में है राम नवमी। राम जन्मोत्सव में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के अनुमान से लगाया जा रहा है प्रतिबंद्ध। जिले में 1300 से ज्यादा है इस समय कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या।