रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *टिड्डी दल के आक्रमण की संभावना, कृषि महकमा सतर्क*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*टिड्डी दल के आक्रमण की संभावना, कृषि महकमा सतर्क*
अम्बेडकरनगर। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी टिड्डी दलों के आक्रमण की संभावना कृषि रक्षा इकाई ने व्यक्त की है। इनके आकस्मिक आक्रमण से बचाव के लिए जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजमंगल चौधरी ने किसानों को आवयक सुझाव दिए हैं।
संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राजस्थान के सीमावर्ती जनपदों में टिड्डी दल के आक्रमण की संभावना व्यक्त की गई है। टिड्डी दलों के आक्रमण के संभावना को लेकर कृषि रक्षा इकाई ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजमंगल चौधरी ने बताया कि टिड्डी दल के प्रकोप की सूचना ग्राम प्रधान, लेखपाल, कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक एवं ग्राम पंचायत अधिकारी के माध्यम से जिला प्रशासन तक तत्काल पहंुचाएं। टिड्डी दल प्राय: दिन डूबने के समय किसी न किसी पेड़ पौधे पर दिन निकलने तक आश्रय लेती हैं। टिड्डी दल के आक्रमण की दशा में एक साथ एकत्र होकर ढोल नगाड़ा, टीन के डिब्बे, थालियों एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र को बजाते हुए शोर मचाया जाए ताकि टिड्डा दल को उस स्थान से भगाया जा सके। गत वर्ष टिड्डी दल जनपद में आया था लेकिन रात्रि प्रवास न होने के कारण फसलों को अधिक नुकशान नहीं पहंुचा पाए। टिड्डा दल के आक्रमण की दशा में उप कृषि निदेशक के मोबाइल नम्बर 9453734860 एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी केमोबाइलनम्बर9721377088 पर सूचित कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here