रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *’विश्वास कोविड केयर केंद्र’ के माध्यम से अब तक जिलें के 12 ग्रामसभाओं में लोगों को किया जा रहा लाभान्वित*

7
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*’विश्वास कोविड केयर केंद्र’ के माध्यम से अब तक जिलें के 12 ग्रामसभाओं में लोगों को किया जा रहा लाभान्वित*
अंबेडकरनगर, 22 मई।कवि कुमार विश्वास द्वारा जनपद के गांवों को कोरोना से बचाने के अभियान ने अच्छी गति पकड़ ली है। ‘विश्वास कोविड केयर केंद्र’ के माध्यम से अब तक 12 ग्रामसभाओं में लोगों को लाभान्वित किया गया है।जनपद में इस महाअभियान की बागडोर सम्हाल रहे ओजस्वी कवि अभय निर्भीक एवं युवा व्यवसायी अमित सिंह रघुवंशी लगातार गांव-गांव जाकर ‘विश्वास कोविड केयर केन्द्र’ की स्थापना के साथ ग्रामीणों को मेडिसिन किट उपलब्ध करा रहे हैं। इस कार्य में रामनगर निवासी युवा वैद्य आकाश उपाध्याय भी सहयोग कर रहे हैं। विश्वास ट्रस्ट द्वारा संचालित हो रहे इस अभियान के अंतर्गत अकबरपुर ब्लॉक के कहरा सुलेमपुर, बरियावन, कुर्की महमूदपुर, रामनगर नरसिंहपुर, भीटी ब्लॉक के हीड़ी पकड़िया, भियांव ब्लॉक के पक्खनपुर बिछैला, किसुनदासपुर, दिनकरपुर, आलापुर ब्लॉक के लखनीपट्टी, भवानीपुर, अरमा, जलालपुर ब्लॉक के सिकन्दरपुर बैरागल ग्रामसभा में आवश्यक दवा एवं अन्य संसाधन की उपलब्धता के लिए ‘विश्वास कोविड केयर केन्द्र’ का संचालन शुरू कर दिया गया है।इस अभियान की सफलता के विषय में कवि अभय निर्भीक ने कहा कि इस कार्य में ग्राम प्रधानों और गणमान्य लोगों का पूरा साथ मिल रहा है। यदि जिलेवासियों का ऐसा ही सहयोग मिलता रहा तो हम जल्द ही कोरोना को हराने में सफल होंगे और इस महामारी से गाँव बचाने का कुमार विश्वास जी का उद्देश्य पूरा होगा। अमित सिंह रघुवंशी ने कहा हमारा लक्ष्य है कि गाँव के अधिक से अधिक गरीब लोगों तक आवश्यक दवा और कोरोना से बचाव की सही जानकारी पहुँचाई जाए। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म सहित अन्य माध्यमों से जनपद के लोग कवि कुमार विश्वास, अभय निर्भीक एवं अमित सिंह रघुवंशी के इस प्रयास की सराहना के साथ जनपद के लिए प्रदान किए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleतिक्त रस औषधियां कोरोना के काल आयुर्वेद के प्रकांड विद्वान डॉ श्याम सुंदर पाण्डेय वाराणसी अश्विनी कुमार पांडेय ब्यूरो चीफ/ बेनकाब भ्रष्टाचार संत कबीर नगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here