रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से अपील की कि सभी व्यापारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने में प्रशासन का सहयोग करें*
अंबेडकरनगर 18 मई 2021। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कोरोना महामारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया ।जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से अपील की कि सभी व्यापारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने में प्रशासन का सहयोग करें ।उन्होंने कहा कि सरकार ने आमजन के हितों के लिए गाइडलाइन बनाइ और हमें भी इसका पालन कर स्वयं और अपने आसपास के लोगों की जीवन रक्षा करनी होगी। शहर के सभी व्यापारियों ने कोरोना की इस वैश्विक महामारी के समय प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने का निर्णय लिया,कहा कि सभी मिलकर सरकारी गाइडलाइन का पालन करेंगे। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा तथा व्यापार मंडल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
- अम्बेडकर नगर