गरीब परिवार की अनुपस्थिति में जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा

8
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

कृष्णा पांडेय के/ आशिक़ अली
ब्लॉक संवाददाता मिहीपुरवा
बेनकाब भ्रष्टाचार

मोतीपुर बहराइच। बलहा विकासखंड के अंतर्गत थाना मोतीपुर के ग्राम सभा लगदिहा निवासी केसर अली की जमीन पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने केसर अली की अनुपस्थिति में कब्जा कर लिया था। कुछ दिन बाद जब केसर अली अपने गांव वापस आकर देखा कि उनकी जमीन पर गांव निवासी मसूद अली, फैयाज अली, गुलाम अली एवं उनका पूरा परिवार है। जिसकी शिकायत थाना मोतीपुर में की गई। जिसके बाद ग्रामीणों की सहमति से यह निर्णय हुआ कि इस जमीन की नपाई करवाई जाए। मौके पर हल्का लेखपाल ने पहुंचकर जमीन की दो बार नपाई की। जिसमें जमीन केसर अली की निकली। इसके बावजूद दबंग अपना कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं। इतना ही नहीं जमीन के हकदार केसर अली को इन दबंगों द्वारा घर में घुसकर लाठी-डंडों से कई बार मारपीट भी हो चुकी है। जिससे पीड़ित परिवार इतना डर गया है कि अपनी शेष जमीन की जुताई बुवाई करने तक नहीं जाता है। कई बार शिकायत करने के पश्चात भी अभी तक पीड़ित को न्याय नहीं मिलता पाया है। आखिर कब तक पीड़ित परिवार अधिकारियों और कर्मचारियों के ऑफिस का चक्कर काटता रहेगा। पीड़ित का कहना है कि दिनांक 16 मई 2021 को दबंगों द्वारा मकान की पटाई की जा रही थी। जिसकी सूचना केसर अली ने डायल 112 पर दी थी। मौके पर डायल 112 की पुलिस ने पहुंचकर काम को रोक दिया। मौके से पुलिस वालों के चले जाने के बाद दबंगों ने पीड़ित केसर अली को अपशब्द का प्रयोग करते हुए घर में घुसकर मारपीट केसर अली के भाई ,बहन,भाभी औरत, बच्चों को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। आसपास के ग्रामीणों द्वारा विरोध करने के बाद पीड़ित परिवार के लोगों की जान बची। जिसकी शिकायत भी लिखित रूप से प्रार्थी मुकीम पुत्र हुसैन अली ने थाना मोतीपुर में की है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी मोतीपुर मधुप नाथ मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है। मौके की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here