रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ भारत कनेक्ट अंबेडकर नगर *डीएम तथा एसपी कीउपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
भारत कनेक्ट
अंबेडकर नगर
*डीएम तथा एसपी कीउपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई*
अंबेडकरनगर 16 मई 2021। मंडला आयुक्त अयोध्या मंडल श्री एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित कोविड-19 से बचाव एवं व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए कोरोना की चेन ब्रेक करने के लिए प्रभावी ढंग से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं एमओआईसी को निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी अपने-अपने ब्लॉक के गांव में निगरानी समितियों को देखेंगे की निगरानी समितियों द्वारा मरीजों को समय से दवा दिया जा रहा है कि नहीं। पूछताछ के दौरान यह पाया गया कि निगरानी समितियों को प्रशिक्षण की आवश्यकता है ताकि मरीजों का अच्छे से देखभाल हो सके ।जिन निगरानी समितियों को कोविड-19 मरीजों के देखभाल के बारे में जानकारी न हो तो उनको ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि समस्त एमओआईसी प्रतिदिन गांव में जाएं। एक एम ओ आई सी प्रतिदिन कम से कम दो से 3 गांव में निगरानी समितियों द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखेंगे। साथ ही साथ उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी को भी निर्देशित किए कि आप लोग भी गांव का भ्रमण करते रहें और ग्रामीणों को जागरूक करें कि कोविड-19 संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है। भ्रमण के दौरान कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सकारात्मक प्रचार प्रसार करें ताकि कोविड-19 संक्रमण को कम किया जा सके।होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की जांच कराया जाए कि वहां पर शौचालय की व्यवस्था है कि नहीं यदि शौचालय की व्यवस्था नहीं है तो ऐसेमरीजकोचिकित्सालय में भर्ती कराया जाए। निगरानी समिति घर घर जाकर जांच के उपरांत लक्षण युक्त व्यक्तियों को जागरूक करें कि यदि आप को बुखार है तो यह दवा खाएं इससे आपका बुखार ठीक हो जाएगा। निगरानी समितियों को यह भी निर्देश देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति लक्षण युक्त हैं उन्हें काढ़ा पीने के लिए प्रेरित किया जाए। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा,अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सुनील राय, मुख्यचिकित्साअधीक्षक डॉ ओमप्रकाश गौतम, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके वर्मा तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here