रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी एवं बसखारी में स्थापित विभिन्न मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी एवं बसखारी में स्थापित विभिन्न मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया*
अंबेडकरनगर 13 मई 2021। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी एवं बसखारी में स्थापित विभिन्न मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन रूम में उपस्थित नर्स से वैक्सीन के बारे में जानकारी ली। साथ ही वैक्सीन लगवाने के लिए उपस्थित व्यक्तियों को वैक्सीन के लाभ एवं महत्व को बताते हुए उनको जागरूक किया ।निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित डॉक्टर द्वारा अवगत कराया गया कि आज बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी तक कुल प्रथम रोज 82 तथा द्वितीय डोज 29 का वैक्सीनेशन कराया गया। जिलाधिकारी ने वहां पर टीका लगवाने हेतु उपस्थित रामप्रसाद से वार्ता कर जानकारी ली। राम प्रसाद द्वारा बताया गया कि आज मुझे द्वितीय डोज का टीका लगाया गया ।मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मुझे टीका लगने के बाद दवा भी उपलब्ध कराया गया। कोविड-19 जांच के लिए एंटीजन टेस्ट ,rtpcr टेस्ट और गतिशीलता लाने हेतु चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने एक वर्ष से आरो में पानी न होने और परिसर में गंदगी पाए जाने पर चिकित्सा अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाई। और साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया साथ ही यह भी निर्देश दिया कि इसकी पुनरावृत्ति न हो। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ मारकंडे प्रसाद से पूछने पर उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि निगरानी समितियों को एक पल्स ऑक्सीमीटर तथा 12 थर्मल स्केनर उपलब्ध कराया गया है ।जिलाधिकारी द्वारा rrt टीम के डॉक्टर शैलेंद्र से मोबाइल द्वारा वार्ता किया गया तो डॉक्टर ने अवगत कराया कि मुझे 12 ग्राम पंचायत मिला है जिसमें से आज केवल एक मरीज कोरोना पॉज़िटिव मिला है। इसके उपरांत चिकित्सा अधीक्षक से एंबुलेंस के बारे में पूछा गया जो कोविड-19 हेतु लगाया गया है। एंबुलेंस में जाकर जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन और मरीजों को लगाने हेतु ऑक्सीजन मास्क के बारे में जानकारी लिया। ऑपरेटर सुरेश द्वारा बताया गया कि बड़ा सिलेंडर खाली है केवल छोटा सिलेंडर भरा है तथा ऑक्सीजन मास्क एक ही था। जिस पर जिलाधिकारी चिकित्सा अधीक्षक को नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ये सभी व्यवस्थाएं तत्काल ठीक करा लें अन्यथा की दशा में संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई तय की जाएगी।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोर न्यू लक्ष्मी मेडिकल स्टोर ,विनय मेडिकल स्टोर तथा न्यू मोती मेडिकल हॉल का लाइसेंस चेक किया गया। सभी मेडिकल स्टोर का लाइसेंस ठीक पाया गया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार तथा थाना अध्यक्ष बसखारी मौके पर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here