रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*अपना आदर्श जलपान गृह पर चल रहे कम्युनिटी किचेन का निरीक्षण कर कोविड संबंधित आवश्यक निर्देश दिए*
आज दि०12-05-2021 को जिलाअधिकारी अम्बेडकर नगर के निर्देश पर राजवंश श्रीवास्तव अभिहित अधिकारी व के०के० उपाध्याय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बेडकर नगर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम ने-
1-अपना आदर्श जलपान गृह पर चल रहे कम्युनिटी किचेन का निरीक्षण कर कोविड संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।
2-शहजादपुर, पानीटंकी स्थित मक्खन डेयरी का निरीक्षण कर दूध का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा।
3- मालीपुर रोड व पहितीपुर रोड पर स्थित विभिन्न किराना की दुकानों पर आवश्यक खाद्य पदार्थों की रेटलिस्ट लगाकर व कोविड संबंधित आवश्यक निर्देश का पालन करते हुए बिक्री करने के निर्देश दिए गए। 4- टीम ने मालीपुर रोड, पटेल तिराहे, शहजादपुर व फैजाबाद रोड पर स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर निरीक्षण कर कोविड संबंधित दवाओं की उपलब्धता जांची गई वो आवश्यक निर्देश दिए गए।जिन मेडिकल स्टोरों की जांच की गई उनमें हरीश फार्मा, पटेल मेडिकल हाल, सुविधा मेडिकल, जगमोहन मेडिकल,भारत मेडिकल, पाण्डेय मेडिकल, विशाल मेडिकल,राजूमेडिकल,जनता मेडिकल स्टोर आदि शामिल हैं5-सेमरारफीगंजवनेवादाबाजारतथाटाण्डानगरपालिका,रामनगर, जहां -गीरगंज व मिझौड़ा व भीटी बाजार में खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा विभिन्न किराना व मेडिकल की दुकानों की जांच कर रेटलिस्ट लगाने व कोविड निर्देशों का पालन करने को कहा गया।
आज की कार्यवाही में खाद्य सुरक्षाअधिकारीअम्बेडकरनगर शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, भानुप्रताप सिंह, चित्रसेन हंसराज प्रसाद, अखिलेश मौर्य व गुलाब चन्द गुप्ता मौजूद रहे।
- अम्बेडकर नगर