रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशाबहुओं को भेंट की सुरक्षा किट*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशाबहुओं को भेंट की सुरक्षा किट*
अम्बेडकरनगर। टाण्डा नगर पालिका द्वारा नगरीय क्षेत्रों की निगरानी समिति की सदस्यों को सुरक्षा किट भेंट कीगई जिससे निगरानी समिति की सदस्य स्वयं की सुरक्षा प्रवासी लोगों की जांच कर महामारी को फैलने से रोक सकें।वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की विस्तार को जल्द सेजल्द रोकने के उद्देश्य से निगरानी समिति बनाई गई है जो विशेष कर गैर प्रदेश व जनपदों से आने वालों की जांच कर कोरोना के लक्षण की तलाश करेंगी टाण्डा नगर पालिका परिषद के प्रभारी अधिशाषी अधिकारी व उप
जिलाधिकारी टाण्डा अभिषेक पाठक ने नगरीय क्षेत्रों की निगरानी समिति की सदस्य बनाई गई आंगनबाड़ी
कार्यकत्रियों व आशा बहुओं को नगर पालिका टाण्डा की तरफ से बुधवार को सुरक्षा किट भेंट किया। सुरक्षा किट मेंमुख्य रूप से थर्मल स्कैनर, प्लस ऑक्सिमीटर, हैंड सेनिटाइजर, मास्क आदि मौजूद रहा। प्रभारी ईओ अभिषेक पांडे ने कहा कि निगरानी समिति के सदस्यों को स्वयं की सुरक्षा करते हुए बाहर से आने वालों सहित अपने आने क्षेत्रों में संभावित कोरोना के लक्षणों वाले व्यक्तियों की तलाश करना है जिससे उन्हें होम आइसोलेट अथवा चिकित्सालय में समय से इलाज़ कराया जा सके। उक्त मौके लार नगर पालिका के जलील अहमद, द्वारिका नाथ, निशांत पाण्डेय, मोहम्मद हुसैन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे और मदनी हाल में निगरानी समिति के 25 सदस्यों को एक एक किट व स्वयं की सुरक्षा करते हुए संभावित कोरोना संक्रमितों की पहचान करने की विधि बताई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here