रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*लोगों का कोरोना गाइडलाइन के प्रति उदासीनता,संक्रमण की बढ़ा सकती अधिकता*
अंबेडकरनगर। कोरोना महामारी से निपटने के लिए जहां शासन के निर्देश पर जिले में लॉकडाउन चल रहा है, वहीं इसका अनुपालन कराने के लिए पुलिस भी सतर्क दिख रही है। यह बात अलग है कि वैवाहिक आयोजनों आदि में छूट होने के चलते सड़कों पर वाहनों का आवागमन भी जारी है। इससे चोरी चुपके कई दुकानदार भी अपने प्रतिष्ठान से सामानों की बिक्री भी कर रहे हैं। प्रशासन को इसे लेकर और सख्ती बरते जाने की जरूरत है। दोपहर तक तो बाजारों व सड़कों पर सन्नाटा दिखता है, लेकिन कई बाजारें ऐसी हैं जहां शाम होने के साथ ही लोगों की आमद बढ़ जाती है। यह स्थिति कतई ठीक नहीं है।कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने 17 मई तक जिले में लॉकडाउन बढ़ा दिया है। ऐसे में जरूरी सामानों की दुकानों को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्देश है। कोरोना महामारी की चपेट में भी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। ऐसे में एक तरफ जहां अधिकांश लोगों में भय का माहौल है, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो बेखौफ घूम रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की उन्हें तनिक चिंता नहीं है। यह बात अलग है कि पुलिस के सख्त रवैये के चलते उनमें कार्रवाई का भय जरूर दिखता है। जिला मुख्यालय पर तो ज्यादा चहलकदमी नहीं दिखती, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में शाम होने के साथ ही जरूरी सामानों की खरीदारी के नाम पर भीड़ बढ़ जाती है, जो चिंताजनक है।अन्नावां, कटेहरी, हजपुरा, महरुआ, बसखारी, राजेसुल्तानपुर, जहांगीरगंज आदि बाजारों में कड़ाई से पालन होता नहीं दिख रहा है। वैवाहिक आयोजनों में छूट के चलते भी पुलिस ज्यादा सख्ती नहीं बरत पा रही है। अधिकांश लोग वैवाहिक आयोजनों की आड़ में सड़कों पर फर्राटा भरते दिख जाते हैं।नागरिकों ने पुलिस पर इसे लेकर और सख्ती बरतने की मांग की है। कहा कि पुलिस प्रशासन को लॉकडाउन का गंभीरता से पालन कराना चाहिए। अकबरपुर निवासी अरविंद त्रिपाठी व नरेंद्र सिंह आदि ने प्रशासन से और सख्त रवैया अख्तियार करने की मांग की है। कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन को सख्त रवैया बनाए रखना होगा। एएसपी संजय कुमार राय ने कहा कि सभी सीओ व थानाध्यक्षों को सख्ती बरतने के निर्देश हैं। यदि कोई कोरोनागाइडलाइन का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके विरुद्घ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एएसपी ने आम नागरिकों से भी घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी।
- अम्बेडकर नगर