रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *कोविड विंग सेंटरों पर ही हो सकेगा कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज*

15
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*कोविड विंग सेंटरों पर ही हो सकेगा कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज*
अम्बेडकरनगर।जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य अमला रात दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल करने में जुटी हुई है। में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का उपचार मेडिकल कॉलेज सदरपुर टांडा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टांडा में स्थापित क्रमश:एल-1, एल-2 हॉस्पिटल में किया जा रहा है। जनपद मुख्यालय जिला अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के उपचार हेतु समुचित व्यवस्था/संसाधन उपलब्ध नहीं है।कुछ ऐसे मरीज जिन्हें ऑक्सीजन एवं आवश्यक उपचार की तात्कालिक आवश्यकता पड़ती है। सीएमएस से वार्ता करने के पश्चात पता चला बेड की उपलब्धता अस्पताल में नहीं है जबकि ऑक्सीजन उपलब्ध है। जिला अस्पताल अकबरपुर नॉन कोविड है। यहां पर सामान्य मरीज ही देखे जा सकते हैं और उपलब्ध सुविधा भी मुहैया हो सकती है।कोविड अस्पताल में जिनमें कोविड-19 मरीजों के उपचार हेतु चिकित्सीय वार्ड जिसमें कोरोना से प्रभावित ऐसे व्यक्ति जो एंटीजन/आरटीपीसीआर टेस्ट में निगेटिव हैं, लेकिन सीटी स्कैन के परीक्षण में मरीज में कोरोना के लक्षण पाये जा रहे हैं एवं उनका आक्सीजन लेवल कम हो रहा है, ऐसे संभावित मरीजों का चिकित्सीय उपचार इस कक्ष में किया जा रहा है। कोविड-19 से प्रभावित गंभीर/ अति गंभीर मरीजों का चिकित्सीय उपचार किया जाएगा।जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को देखते हुए सभी कोविड-19 सेंटरों में पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है। वहीं कलेक्टर सैमुअल पॉल एन लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों एवं कोविड सेंटरों में उनकी व्यवस्थाओं पर बराबर नजर बनाए हुए हैं। टांडा और महामाया मेडिकल कॉलेज सदरपुर के कोविड विंग में कोविड-19 से प्रभावित गंभीर/ अति गंभीर मरीजों के चिकित्सीय उपचार हेतु कोविड विंग टाण्डा में ले जाएं। जिससे समुचित इलाज मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here